01 Sep, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

iPhone 15 सीरीज के कैमरा फीचर्स आए सामने, लॉन्च में बचे हैं बस चंद दिन

IPhone 15 सीरीज के सभी मॉडल्स के कैमरा फीचर्स ऑनलाइन लीक हो गए हैं। Apple की ये नई सीरीज 12 सितंबर को हो सकती है लॉन्च। जानें डिटेल्स।

Published By: Manisha

Published: Sep 06, 2023, 09:28 PM IST

iPhone pic

Story Highlights

  • iPhone 15 सीरीज में शामिल हो सकते हैं चार फोन
  • चारों मॉडल्स के कैमरा फीचर्स हुए ऑनलाइन लीक
  • 12 सितंबर को लॉन्च हो सकते हैं नए आईफोन मॉडल्स

iPhone 15 सीरीज 12 सितंबर को Apple इवेंट के दौरान लॉन्च हो सकती है। इस सीरीज में चार मॉडल्स iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max शामिल हो सकते हैं। एप्पल नेक्स्ट जनरेशन आईफोन मॉडल्स से जुड़ी कई लीक्स सामने आ चुकी है। वहीं, अब इनके लॉन्च में बस चंद दिन और बाकी हैं, लेकिन लीक्स का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। लेटेस्च लीक रिपोर्ट में आईफोन 15 सीरीज मॉडल्स के कैमरा फीचर्स की जानकारी सामने आई है। आइए जानते हैं डिटेल्स।

Macrumors की लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में iPhone 15 सीरीज के कैमरा फीचर्स की जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट के मुताबिक आईफोन 15 के नॉन-प्रो मॉडल्स यानी iPhone 15 और iPhone 15 Plus पिछले साल की तरह इस साल भी डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएंगे। इनमें 48MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा, जिसका अपर्चर f/1.6 का होगा। वहीं, 12MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर शामिल होगा, जिसके साथ f/2.4 अपर्चर मिलेगा।

वहीं, दूसरी ओर iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएंगे। इसमें 48MP का IMX803 प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा, जिसके साथ f/1.78 अपर्चर मिलेगा। इसके साथ फोन में 12.7MP का पेरिस्कोप सेंसर भी सेटअप में शामिल होगा, जिसका अपर्चर f/2.8 होगा। वहीं, तीसरा 13.4MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर होगा, जिसके साथ f/2.2 अपर्चर दिया जाएगा। आईफोन प्रो सीरीज में मच-अवेटेड पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा सेंसर दिया जान वाला है, जो कि 5X से 10X तक ऑप्टिकल जूम के साथ आ सकता है।

TRENDING NOW

अन्य खासियतें-

इस साल आईफोन 15 लाइनअप कई नए बदलावों के साथ दस्तक दे सकता है। सबसे बड़ा बदलाव आईफोन 15 सीरीज के साथ आने वाला USB Type-C पोर्ट है। आईफोन 15 सीरीज के सभी मॉडल्स में चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलेगा, जिसमें प्रो व नॉन-प्रो वेरिएंट में अलग-अलग चार्जिंग स्पीड मिलेगी। इसके अलावा, इस बार Apple सभी मॉडल्स में Dynamic island फीचर देने वाली है, जो कि पिछले साल केवल प्रो वेरिएंट्स तक सीमित था। साथ ही इस साल मेड-इन-इंडिया आईफोन 15 मॉडल्स को ग्लोबल सेल के साथ ही उपलब्ध कराया जा सकता है, जिसकी जानकारी हाल ही में सामने आई है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language