comscore

iPhone 15 Pro Max के लिए नहीं करना होगा लंबा इंतजार, जल्द शुरू होगी शिपमेंट!

IPhone 15 Pro Max के लिए अब लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि Apple iPhone 15 सीरीज के इस टॉप-एंड डिवाइस की शिपमेंट जल्द शुरू करने वाला है।

Published By: Ajay Verma | Published: Aug 29, 2023, 07:35 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • iPhone 15 Pro Max के लिए लंबा इंतजार नहीं करना होगा।
  • Apple आईफोन 15 प्रो मैक्स की शिपमेंट जल्द शुरू करेगा।
  • आईफोन 15 सीरीज को सिंतबर के मध्य में पेश किया जा सकता है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

iPhone 15 Pro Max पिछले कई महीनों से चर्चा का विषय बना हुआ है। यूजर्स के बीच इस डिवाइस की अच्छा-खासा क्रेज देखने को मिल रहा है। इस डिवाइस से जुड़ी कई रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं, जिनसे फोन के स्पेसिफिकेशन और लॉन्चिंग डिटेल का पता चला है। अब Apple एनालिस्ट Ming-Chi Kuo ने आईफोन 15 प्रो मैक्स की शिपमेंट को लेकर बड़ा खुलासा किया है। इसके अलावा, अन्य मॉडल को लेकर भी अपडेट दिया है। आइए खबर में जानते हैं… news और पढें: Apple Vision Pro हुआ अपग्रेड, M5 चिप के साथ मिलेगी बड़ी बैटरी, इतनी है कीमत

एनालिस्ट Ming-Chi Kuo ने कहा कि Apple जल्द अपकमिंग iPhone 15 Pro Max की मास शिपमेंट शुरू करने वाला है, जिससे यूजर्स को फोन के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। वहीं, iPhone 15 को लेकर एनालिस्ट कुओ ने कहा कि इसकी शिपमेंट में सप्लाई चेन में आई दिक्कत की वजह से देरी आ सकती है। news और पढें: Apple ने M5 Chip के साथ लॉन्च किया 14-inch MacBook Pro, जानें कीमत और फीचर्स

ऐसे में लोगों को इस मोबाइल के लिए इंतजार करना पड़ सकता है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक आईफोन 15 सीरीज की शिपमेंट को लेकर कोई सूचना नहीं दी है। news और पढें: Apple MacBook Pro पावरफुल चिप के साथ जल्द होगा लॉन्च, कंपनी ने किया कंफर्म

2024 में एप्पल मार्केट पर करेगा राज

एनालिस्ट मिंग ची कुओ का मानना है कि Apple 250 मिलियन यूनिट शिपमेंट के साथ ग्लोबल मार्केट में लीड करेगा। इस शिपमेंट आंकड़े को बढ़ाया भी जा सकता है। इससे कोरियन टेक जाइंट सैमसंग को जोरदार टक्कर मिलेगी। कुओ ने बताया कि इस वर्ष सैमसंग की शिपमेंट में 220 मिलियन की गिरावट आई है।

कुओ ने कहा कि अगर एप्पल 2H24 iPhone ऑर्डर में कोई बदलाव नहीं करता है, तो 2023 में iPhone शिपमेंट 220-225 मिलियन यूनिट तक पहुंचने की उम्मीद है।

मिलेंगे ये फीचर

अब तक आई लीक्स में दावा किया जा रहा है कि Apple iPhone 15 सीरीज में आने वाले हैंडसेट में एचडी डिस्प्ले दिया जाएगा। इसके अलावा, हैंडसेट्स में A17 बायोनिक चिपसेट और बड़ी बैटरी मिलने की उम्मीद है। साथ ही, फोन्स में यूएसबी टाईप-सी पोर्ट भी दिया जा सकता है।

iPhone 14 पिछले साल हुआ लॉन्च

Apple ने पिछले साल iPhone 14 को भारत समेत कई देशों में लॉन्च किया था। इस डिवाइस की भारतीय बाजार में 79,990 रुपये से शुरू होती है। प्रमुख फीचर की बात करें, तो हैंडसेट में 6.1 इंच का सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले है। फोन में 12MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप और 12MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।