comscore

iPhone 15 Gift Scam: आपके पास भी आ रहा आईफोन 15 फ्री में पाने का मैसेज? हो जाएं सावधान

IPhone 15 फ्री में गिफ्त के तौर पर मिल रहा है तो सावधान हो जाएं। स्कैमर्स गिफ्ट में आईफोन 15 देने का दावा करके आपको अपना शिकार बना रहे हैं। इसके लिए इंडिया पोस्ट ने चेतावनी जारी की है।

Published By: Mona Dixit | Published: Sep 26, 2023, 10:14 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • iPhone 15 के नाम पर हो रहा ऑनलाइन स्कैम।
  • इंडिया पोस्ट ने ट्वीट कर लोगों को किया सावधान।
  • ऐसे किसी भी लिंक पर क्लिक करके आप खतरे में पड़ सकते हैं।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

iPhone 15 के नाम पर लोगों को स्कैम का शिकार बनाया जा रहा है। इंडिया पोस्ट ने एक ऑनलाइन स्कैम के बारे में चेतावनी जारी की है। इसमें साइबर क्रिमिनल सरकार के पोस्टल डिपार्टमेंट लोगो के साथ एक मेलेसियश मैसेज भेज रहे हैं। मैसेज में फ्री iPhone 15 देने का झूठा दावा भी किया जा रहा है। X (Twitter) पर एक पोस्ट के जरिए इंडिया पोस्ट ने लोगों को इस तरह के मैसेज से सावाधान रहने को कहा है। आइये, इसके बारे में डिटेल में जानते हैं। news और पढें: iPhone 13 की कीमत में खरीदें iPhone 15, Amazon की डील ने मचाई धूम

iPhone 15 के नाम पर हो रहा स्कैम

इंडिया पोस्ट ने अपने ट्वीट में कहा है कि कृपया सावधान रहें! इंडिया पोस्ट अनऑफिशियल पोर्टल या लिंक के जरिए कोई गिफ्ट नहीं दे रहा है। इन मैसेज के जरिए लोगों से उनकी पर्सनल डिटेल मांग रहे हैं और उनके पैसे का घोटाला कर रहे हैं। news और पढें: Rs 45000 से भी कम में मिलेगा iPhone 15, Amazon Great Indian Festival 2025 सेल में मचेगी धूम

ऑनलाइन एक्टिविटीज और डिजिटल बैंकिंग का यूज बढ़ने के साथ-साथ यूजर्स को अनवेरिफाईड लिंक पर क्लिक करते समय सावधानी बरतनी चाहिए, क्योंकि ये एक्टिविटीज उनकी प्राइवेट एक्टिविटी की जानकारी को खतरे में डाल सकती हैं। ऐसी किसी भी लिंक पर क्लिक न करें। एक क्लिक करके आपको लाखों का नुकसान हो सकता है। अभी यह साफ नहीं है कि वास्तव में इस घोटाले को किस प्रकार चलाया जा रहा है।

स्कैम होने पर करें ये

Apple इसे दूर करने के लिए अपग्रेड की सुविधा दे रहा है। कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपग्रेड से संबंधित जानकारी दी गई है। ऐसे किसी भी स्कैम का शिकार होने के बाद आप 1930 नंबर पर कॉल करके इसकी शिकायत कर सकते हैं। इसके अलावा, आप https://cybercrime.gov.in वेबसाइट पर जाकर भी शिकायत कर सकते हैं।

सरकार दे रही यह अलर्ट

इस घोटाले से बचने के साथ-साथ एप्पल यूजर्स को एक और बात का ध्यान रखना होगा। हाल में एप्पल यूजर्स के लिए सरकार की ओर से अलर्ट जारी किया गया है। आईफोन और एप्पल के अन्य डिवाइस पर इंटरनेट का यूज कर रहे हैं। Indian Computer Emergency Response Team (CERT) ने एप्पल यूजर्स को एक अलर्ट जारी किया है।

Webkit ब्राउजर में सेफ्टी से जुड़ी कमी पाई गई है। इसका यूज सफारी और दूसरे कई ब्राउजर कर रहे हैं। इससे एप्पल आईफोन से लेकर एप्पल वॉच तक, कंपनी के कई प्रोडक्ट्स को लेकर खतरा है। कमी की वजह से अटैकर्स एप्पल डिवाइस पर कंट्रोल कर सकते हैं।