
iPhone 15 सीरीज की बिक्री भारत में 22 सितंबर से शुरू हो गई है। इससे पहले आईफोन के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया लाइव थी। नए आईफोन को लेकर यूजर्स के बीच गजब का क्रेज देखने को मिला। 22 सितंबर शुक्रवार के दिन दिल्ली और मुंबई के Apple Stores के बाहर खरीदारों की लंबी-लंबी कतारे देखने को मिली थी। नए आईफोन के प्रति ग्राहकों की दीवानगी सिर्फ यहीं तक सीमित नहीं है। आईफोन के पीछे लोग ऐसे भी पागल हैं, जो समय पर डिलीवरी न होने पर स्टोर स्टाफ की ही पिटाई शुरू कर दी। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।
यह मामला उत्तरी दिल्ली के रूप नगर का है। निरंकारी कॉलोनी के दो शख्स जसकीरत सिंह और मनदीप सिंह ने बंग्लो रोड स्थित Croma Center से iPhone 15 की बुकिंग की हुई थी। उन्हें कहा गया था कि उन्हें उनका आईफोन 15 मॉडल 22 सितंबर को मिल जाएगा। 22 सितंबर को वे दोनों क्रोमा सेंटर पहुंचे, लेकिन तब-तक आईफोन 15 शोरुम में डिलीवर नहीं हुए थे। स्टोर स्टाफ ने जब दोनों को बताया कि अभी आईफोन 15 स्टोर में नहीं आए हैं, तो यह सुनते ही दोनों शख्स स्टोर स्टाफ से भिड़ गए और बहस के बाद मारपीट शुरू कर दी।
#WATCH | Delhi Police took legal action against the customers after a scuffle broke out between customers and mobile shop employees after an alleged delay in supplying iPhone 15 to him in the Kamla Nagar area of Delhi
(Viral Video Confirmed by Police) pic.twitter.com/as6BETE3AL
— ANI (@ANI) September 23, 2023
दूसरे स्टोर स्टाफ ने तुरंत पुलिस को फोन करके मारपीट की जानकारी दी। मौके पर पुलिस स्टोर पहुंची, जिसके बाद मामला शांत हुआ। पुलिस ने स्टोर स्टाफ की शिकायत दर्ज कर ली है। जसकीरत और मनदीप दोनों के खिलाफ 107/151 धारा के तहत केस दर्ज किया गया है।
iPhone 15 सीरीज को 12 सितंबर को लॉन्च किया गया था, जिसमें चार आईफोन iPhone 15, iPhone 15 Pro, iPhone 15 Plus और iPhone 15 Pro Max शामिल हैं। ये चारों ही मॉडल डायनामिक आइलैंड के साथ आते हैं, जो कि पिछले साल iPhone 14 Pro मॉडल्स में ही दिया गया था। साथ ही आईफोन 15 सीरीज में चार्जिंग के लिए टाइप-सी चार्जिंग की सुविधा भी दी गई है।
कीमत की बात करें, तो आईफोन 15 की कीमत 79,900 रुपये है। वहीं, आईफोन 15 प्लस की कीमत 89,900 रुपये, प्रो मॉडल की कीमत 1,34,900 रुपये और प्रो मैक्स की कीमत1,59,900 रुपये है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language