comscore

Instagram का सर्वर फिर हुआ डाउन, हजारों यूजर्स ने की आउटेज की शिकायत

आज मंगलवार सुबह Instagram का सर्वर एक बार फिर से डाउन हो गया था। हजारों यूजर्स ने इसकी शिकायत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए दी। बता दें, इससे पहले भी इस महीने इंस्टाग्राम आउटेज की समस्या यूजर्स फेस कर चुके हैं।

Published By: Manisha | Published: Jul 25, 2023, 12:08 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • 1 महीने में 3 बार डाउन हो चुका है Instagram
  • इससे पहले 20 जुलाई को भी डाउन हुआ था इंस्टाग्राम
  • अब सर्विस फिर से हो चुकी है शुरू
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Instagram Down: Meta की फोटो व वीडियो शेयरिंग ऐप Instagram एक बार फिर से डाउन हो गई है। कई यूजर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए इंस्टाग्राम आउटेज की शिकायत की। आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट Downdetector की रिपोर्ट में बताया गया है कि 52,000 से ज्यादा यूजर्स ने आज मंगलवार सुबह इंस्टाग्राम आउटेज फेस किया। यह आउटेज इंस्टाग्राम ऐप और डेस्कटॉप वर्जन दोनों जगह देखा गया। हालांकि, 1 घंटे सर्वर डाउन रहने के बाद इसे ठीक कर दिया गया और अब ऐप समान्य रूप से काम कर रहा है। news और पढें: Instagram Down: इंस्टाग्राम के सर्वर में आई दिक्कत ठीक, यूजर्स कर पा रहे लॉग-इन

आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट Downdetector ने जानकारी दी है कि आज मंगलवार सुबह Instagram का सर्वर डाउन हो गया था। अमेरिका में 52,000 यूजर्स ने इंस्टग्राम डाउन होने की शिकायत की, वहीं, भारत में लगभग 2000 लोगों ने इस आउटेज को फेस किया। हालांकि, आउटेज का समय काफी कम था। रिपोर्ट के मुताबिक, सुबह 8.25 बजे से लेकर 9 बजे तक इंस्टाग्राम डाउन रहा, जिसके बाद ऐप की सर्विस समान्य रूप से शुरू कर दी गई थी। news और पढें: Instagram Down: फिर ठप पड़ा इंस्टाग्राम, इस बार DM भेजने में आ रही यूजर्स को परेशानी

Downdetector साइट पर लाइव चार्ट के मुताबिक, आज 25 जुलाई सुबह 8.25 से सुबह 11 बजे तक के बीच में इंस्टाग्राम आउटेज रहा। हालांकि, आउटेज का पीक लेवल 8.25 से 9.09 तक रहा। 48 प्रतिशत लोगों ने ओवरऑल ऐप परफॉर्मेंस डाउन की शिकायत की, वहीं 31 प्रतिशत लोगों ने सर्वर कनेक्शन की शिकायत की। 21 लोगों ने कहा कि वह ऐप को लॉग-इन ही नहीं कर पा रहे हैं।

आउटेज पर Instagram ने नहीं दी कोई प्रतिक्रिया

फिलहाल, इंस्टाग्राम व Meta ने इस आउटेज के बारे में किसी प्रकार की कोई ऑफिशियल जानकारी सार्वजनिक नहीं की है। बता दें, इस महीने में कई बार यूजर इंस्टाग्राम डाउन से परेशान हो चुके हैं।

1 महीने में तीन बार डाउन हो चुका है इंस्टाग्राम

यह पहली बार नहीं है कि इंस्टाग्राम डाउन की समस्या ने लोगों को परेशान किया हो। इस 1 महीने में यह ऐप तीन बार डाउन हो चुकी है। सबसे पहले 11 जुलाई को Meta के स्वामित्व वाले सभी प्लेटफॉर्म डाउन हो गए थे, जिसमें Facebook, WhatsApp व Instagram सब शामिल थे। इसके बाद 20 जुलाई को फोटो व वीडियो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम एक बार फिर डाउन हुआ, जिसमें दुनियाभर के लोगों ने आउटेज की शिकायत की थी। वहीं अब 5 दिन बाद 25 जुलाई को फिर यह ऐप थप पड़ गया।