
इनफिनिक्स अपने पोर्टफोलियो में नया डिवाइस जोड़ने की तैयारी कर रही है, जिसका नाम Infinix Note 30 है। इस अपकमिंग स्मार्टफोन के फीचर से जुड़ी अब तक कई लीक्स आ चुकी हैं। अब एक नई रिपोर्ट भी सामने आई है। इससे फोन के गूगल प्ले कंसोल पर मौजूद होने की जानकारी मिली है। साथ ही, लिस्टिंग से कुछ फीचर का भी पता चला है। आइए नीचे खबर में जानते हैं…
प्राइस बाबा की रिपोर्ट में बताया गया है कि Infinix Note 30 को गूगल प्ले कंसोल पर स्पॉट किया गया है। लिस्टिंग के अनुसार, इस हैंडसेट का मॉडल नंबर X6833B है और इसमें पावर के लिए MediaTek Helio G99 प्रोसेसर दिया गया है।
साथ ही, मोबाइल में 1080×2460 पिक्सल रेजलूशन वाला फुल एचडी डिस्प्ले और 8GB RAM मिल सकती है। वहीं, यह हैंडसेट Android 13 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर काम करेगा।
पिछली लीक्स व मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो इनफिनिक्स नोट 30 हैंडसेट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, हालांकि इसके कैमरा सेंसर की जानकारी नहीं मिली है। इसके अलावा, फोन में फास्ट चार्जिंग वाली बैटरी भी दी जाने की उम्मीद है।
कंपनी ने अभी तक अगामी स्मार्टफोन की लॉन्चिंग, कीमत या फिर फीचर के बारे में कोई अपडेट नहीं दिया है। मगर हालियां लीक्स में दावा किया जा रहा है कि फोन को इस महीने के अंत या फिर अगले महीने यानी मई की शुरुआत में पेश किया जा सकता है।
बता दें कि कंपनी ने पिछले महीने हॉट 30आई हैंडसेट को पेश किया था। 6.6 इंच के HD+ IPS LCD डिस्प्ले वाले मोबाइल में MediaTek Helio G37 चिपसेट है। इसमें 8GB तक RAM और 128GB स्टोरेज मिलती है। इसकी रैम को वर्चुअली 16GB तक एक्सपेंड भी किया जा सकता है। साथ ही, बैक पैनल में 50MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप और 5MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। वहीं, यह फोन एंड्रॉइड 13 पर काम करता है।
स्मूथ फंक्शनिंग के लिए मोबाइल में 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जिसे 18W फास्ट चार्जिंग की मदद से चार्ज किया जा सकता है। अब प्राइसिंग की बात करें, तो फोन को 8,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language