
Infinix Note 12i स्मार्टफोन भारत में 25 जनवरी को लॉन्च होगा। कंपनी ने हाल ही में फोन की लॉन्च डेट कंफर्म की थी। वहीं, अब लॉन्च से कुछ दिन पहले कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत के भी संकेत दे दिए हैं। फोन की सेल Flipkart पर उपलब्ध होगी। स्पेसिफिकेशन की बात करें, करें, तो फोन में AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा। इसके अलावा, फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का कैमरा मिलेगा। फोन की बैटरी 5000mAh की होगी, जिसके साथ 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा।
Infinix Note 12i स्मार्टफोन की कीमत कंपनी ने लॉन्च से पहले टीज की है। यह फोन भारत में 10,000 रुपये से कम की कीमत में दस्तक देगा। असल कीमत की जानकारी 25 जनवरी लॉन्च के समय रिवील होगी। इसके अलावा, फोन पर एक्सक्लूसिव जियो ऑफर भी मिलेंगे।
जैसे कि हमने बताया फोन की सेल Flipkart पर उपलब्ध होगी। लॉन्च से पहले फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट फ्लिपकार्ट पर लाइव हो चुकी है। इस साइट के जरिए फोन के कई मेन स्पेसिफिकेशन की जानकारी मिली है।
स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो इनफिनिक्स नोट 12आई फोन में 6.7 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 60Hz होगा और रेजलूशन 2400 × 1080 पिक्सल। डिस्प्ले की अधिकतम ब्राइटनेट 1000nits होगी। इसके अलावा, फोन MediaTek Helio G85 12nm प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 4GB RAM और 64GB स्टोरेज मौजूद होगी। फोन की स्टोरेज को 512GB माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सपेंड किया जा सकता है। साथ ही इसमें 3GB वर्चुअल रैम मिलेगी।
फोटोग्राफी के लिए इनफिनिक्स के स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इस सेटअप का प्राइमरी कैमरा 50MP का होगा। इसके साथ 2MP का मैक्रो सेंसर शामिल होगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5000mAh की होगी, जिसके साथ 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। फोन का डायमेंशन 164.47 x 76.70 x 7.8mm और भार 188 ग्राम होगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language