
Infinix InBook Y1 Plus लैपटॉप को आज भारत में लॉन्च कर दिया गया है। हाल ही में कंपनी ने इसकी लॉन्च डेल रिवील की थी। यह कंपनी का बजट-फ्रेंडली लैपटॉप है, जिसे कंपनी ने 30 हजार से कम की कीमत में पेश किया है। खूबियों की बात करें, तो इनफिनिक्स इनबुक वाई1 प्लस लैपटॉप में यूजर्स को 15.6 इंच का Full HD डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, यह Intel Core i3 10th gen प्रोसेसर से लैस है। आइए जानते हैं इस लैपटॉप की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स से जुड़ी सभी डिटेल्स।
कंपनी ने Infinix InBook Y1 Plus को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया है। इसके Intel Core i3 10th Gen 8GB RAM और 256GB स्टोरेज की कीमत 29,990 रुपये सेट की है। वहीं, एक Intel Core i3 10th Gen 8GB RAM और 512GB स्टोरेज वेरिएंट है, जिसकी कीमत 32,990 रुपये है। हालांकि, ऑफर्स के बात लैपटॉप की शुरुआती कीमत 27,990 रुपये होगी। लैपटॉप की सेल 24 फरवरी दोपहर 12 बजे से Flipkart पर शुरू होगी। लैपटॉप में ग्रे, ब्लू और सिल्वर कलर ऑप्शन मिलेंगे।
Get ready to #ThinkBIGGER with the all new Infinix INBook Y1 Plus, the best and biggest laptop in the segment, starting at an amazing price of Rs. 27,990 🥵
Sale starts from 24th February, only on @Flipkart 🔥
Click here to learn more: https://t.co/LuhGxKKTAv#INBookY1Plus pic.twitter.com/YvPcr6yg9e
— Infinix India (@InfinixIndia) February 20, 2023
इनफिनिक्स इनबुक वाई1 प्लस लैपटॉप Windows 11 Home ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें 15.6 इंच का Full HD डिस्प्ले दिया गया है, जिसकी मैक्सिमम ब्राइटनेस 250 Nits है। डिस्प्ले का रेजलूशन 1920 x 1080 पिक्सल है। इसके अलावा, लैपटॉप Intel Core i3 10th gen प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8GB RAM और 256GB व 512GB स्टोरेज ऑप्शन मिलते हैं। लैपटॉप की स्टोरेज को 2TB तक बढ़ाया जा सकता है।
लैपटॉप की बैटरी 50Whr की है, जिसके साथ 65W टाइप-सी चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। कंपनी का दावा है कि यह चार्जिंग स्पीड लैपटॉप को 60 मिनट में 75 प्रतिशत चार्ज कर देती है। साथ ही यह लैपटॉप सिंगल चार्ज पर 10 घंटे तक की यूसेज प्रोवाइड करता है। कनेक्टिविटी के लिए लैपटॉप में USB 3.0 व HDMI पोर्ट मिलेंगे।
अन्य फीचर्स की बात करें, तो लैपटॉप में वीडियो कॉलिंग के लिए 2MP का वेबकैम दिया गया है, जिसके साथ LED फ्लैश लाइट, डुअल मैइक और AI नॉइस रिडक्शन फीचर मौजूद है। इनफिनिक्स इनबुक वाई1 प्लस लैपटॉप का डायमेंशन 358.5 x 235.7 x 18.2 mm और भार 1.76 KG है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language