Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Mar 16, 2023, 07:29 PM (IST)
Infinix Hot 30i स्मार्टफोन भारत में 27 मार्च को लॉन्च होने वाला है। लेकिन ऑफिशियल लॉन्चिंग से पहले ही डिवाइस को गूगल प्ले-कंसोल पर देखा गया है, जहां से इसके कुछ स्पेसिफिकेशन के बारे में पता चला है। आपको बता दें कि इससे पहले भी हॉट 30आई डिवाइस के फीचर और कीमत से जुड़ी तमाम लीक्स व रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं। और पढें: Infinix Hot 30i की पहली सेल, 317 रुपये EMI पर घर लाएं 5000mAh बैटरी और 50MP कैमरा वाला फोन
गिज्मोचाइना की एक रिपोर्ट के अनुसार, गूगल प्ले-कंसोल पर मौजूद तस्वीर को देखने से पता चलता है कि Infinix Hot 30i में वॉटर-ड्रॉप नॉच है। इसका बॉटम बेजल मोटा है। वहीं, फोन के राइट साइड में वॉल्यूम और पावर बटन लगा है। और पढें: Rs 9000 से कम में आया धाकड़ फोन, 50MP कैमरा संग मिलेगा 8GB RAM
अब फीचर की बात करें, तो लिस्टिंग से पता चला है कि यह मोबाइल फोन 4GB RAM के साथ आएगा और इसमें HD+ डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रेजलूशन 720 x 1612 पिक्सल होगा। इस डिवाइस में Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट भी मिलेगा।
पिछले दिनों आई लीक्स और रिपोर्ट्स की मानें, तो Infinix Hot 30i स्मार्टफोन में 6.6 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है। इस मोबाइल फोन MediaTek Helio G37 प्रोसेसर मिल सकता है। इसके अलावा, शानदार फोटो क्लिक करने के लिए अगामी हैंडसेट में 50MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिए जाने की उम्मीद है। हालांकि, अभी तक फ्रंट कैमरे की जानकारी नहीं मिली है।
इनफिनिक्स के नए हैंडसेट में 6000mAh की बैटरी दी जाने की संभावना है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। इसके अतिरिक्त फोन में कनेक्टिविटी के लिए डुअल सिम, ब्लूटूथ, वाई-फाई, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर मिल सकते हैं।
इनफिनिक्स ने अभी तक हॉट 30आई की कीमत का ऐलान नहीं किया है। मगर लीक्स में दावा किया जा रहा है कि यह फोन 10 हजार से कम कीमत में लॉन्च हो सकता है।
इस डिवाइस को पिछले साल ग्लोबल मार्केट में पेश किया गया था। इस फोन की कीमत बजट रेंज में रखी गई है। 5000mAh बैटरी वाले इस फोन में 6.6 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है। फोटो क्लिक करने के लिए स्मार्टफोन में LED फ्लैश लाइट के साथ 13MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। वहीं, इसके फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।