02 Sep, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Infinix GT Book लैपटॉप 16 इंच स्क्रीन के साथ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Infinix GT Book लैपटॉप भारत में लॉन्च हो गया है। इस लैपटॉप में 16 इंच डिस्प्ले, 13th Gen Intel Core i9 प्रोसेसर व 70W बैटरी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यहां जानें लैपटॉप की कीमत और खूबियों से जुड़ी डिटेल्स।

Published By: Manisha

Published: May 21, 2024, 01:10 PM IST

Infinix GT Book

Story Highlights

  • Infinix GT Book भारत में लॉन्च
  • लैपटॉप की सेल 27 मई से होगी शुरू
  • लैपटॉप में मिलते हैं 2 कलर ऑप्शन

Infinix GT Verse इवेंट आज 21 मई को भारत में आयोजित किया गया था। इस इवेंट के दौरान कंपनी ने Infinix GT 20 Pro स्मार्टफोन और Infinix GT Book लैपटॉप लॉन्च किया है। लैपटॉप की बात करें, तो इसमें आपको स्पेशल Cyber Mecha डिजाइन मिलेगा, जिसके साथ RGB कीबोर्ड दिया गया है। फीचर्स की बात करें, तो लैपटॉप में 16 इंच का full-HD+ डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, यह लैपटॉप 13th Gen Intel Core i9 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 32GB LPDDR5x RAM और 1TB PCle 4.0 SSD स्टोरेज मौजूद है। इसमें 70Wh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्च भी मिलता है। आइए जानते हैं इस लैपटॉप की कीमत और फीचर्स से जुड़ी सभी डिटेल्स।

Infinix GT Book price in India

लैपटॉप Infinix GT Book के 12th Gen Intel Core i5 CPU और Nvidia GeForce RTX 3050 GPU मॉडल की कीमत 59,990 रुपये है। वहीं, इसका एक 13th Gen Intel Core i5 व Nvidia GeForce RTX 4050 मॉडल है, जिसकी कीमत 79,990 रुपये है। टॉप 13th Gen Intel Core i9 व Nvidia GeForce RTX 4060 मॉडल की कीमत 99,990 रुपये है।


लॉन्च ऑफर की बात करें, तो Infinix इन लैपटॉप के साथ गेमिंग किट फ्री दे रहा है, जिसमें RGB mouse, RGB gaming headphone और RGB mouse pad शामिल है। इस कीट को अभी लिमिटेड टाइम पीरियड के लिए दिया जा रहा है। इसकी सेल 27 मई से Flipkart पर शुरू होगी। इस लैपटॉप में Mecha Silver और Mecha Gray कलर ऑप्शन मिलते हैं।

Infinix GT Book specifications

फीचर्स की बात करें, तो इनफिनिक्स जीटी बुक में 16 इंच का full-HD+ डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 1,920 x 1,200 पिक्सल का है। लैपटॉप में 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। साथ ही डिस्प्ले की ब्राइटनेस 300 nits की है। इसके अलावा, लैपटॉप 13th Gen Intel Core i9 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ Nvidia GeForce RTX 4060 GPU दिया गया है। इस लैपटॉप में 32GB LPDDR5x RAM और 1TB PCle 4.0 SSD स्टोरेज मौजूद है।

इस लैपटॉप में four-zone RGB कीबोर्ड दिया गया है। इसके बैक पर Mecha Bar डिजाइन दिया गया है। इसके साथ इसमें कस्टमाइजेबल RGB LED मिलती है। इसमें Game Mode मिलता है, जिसमें 3 ग्राफिक्स पावर मोड मिलते हैं। इनमें Dedicated GPU, Dynamic और GPU दिया गया है। इसे आप MUX switch सेटिंग्स में जाकर एक्सेस कर सकते हैं।

TRENDING NOW

लैपटॉप की बैटरी 70Wh की है, जिसके साथ 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। कंपनी का दावा है कि इस लैपटॉप को फुल चार्ज होने में ढाई घंट लगेंगे। फुल चार्ज पर इसका इस्तेमाल 6 घंटे तक किया जा सकता है। लैपटॉप का डायमेंशन 358 x 258 x 18.9mm है और भार 1.99Kg है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language