comscore

Infinix GT 20 Pro दमदार फीचर्स के साथ जल्द होगा लॉन्च, BIS पर हुआ लिस्ट

Infinix GT 20 Pro को भारत में लॉन्च करने की तैयारी चल रही है। इस ही बीच फोन को BIS सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है। इससे फोन के जल्द लॉन्च होने का हिंट मिल रहा है, लेकिन अभी तक इसकी ऑफिशियल लॉन्चिंग का ऐलान नहीं किया गया है।

Published By: Ajay Verma | Published: Mar 15, 2024, 01:06 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Infinix GT 20 Pro भारत में लॉन्च होने वाला है
  • फोन को BIS वेबसाइट पर देखा गया है
  • पिछली लीक्स की मानें, तो फोन में तगड़ी बैटरी और प्रोसेसर मिल सकता है
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Infinix का अपकमिंग स्मार्टफोन Infinix GT 20 Pro अपनी लॉन्चिंग को लेकर पिछले कई दिनों से चर्चा में बना हुआ है। इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन से जुड़ी कई लीक्स सामने आ चुकी हैं। अब इस हैंडसेट को BIS सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है, जहां से इसके भारतीय बाजार में जल्द लॉन्च होने का संकेत मिल रहा है। हालांकि, स्मार्टफोन ब्रांड ने अभी तक इस डिवाइस की लॉन्चिंग, फीचर या फिर कीमत से संबंधित कोई ऑफिशियल अपडेट नहीं दिया है। news और पढें: Infinix GT 20 Pro की कीमत हुई कंफर्म, 21 मई को लॉन्च होगा फोन

गिज्मोचाइना की रिपोर्ट के मुताबिक, Infinix GT 20 Pro फोन X6871 मॉडल नंबर के साथ BIS वेबसाइट पर लिस्ट है। इस लिस्टिंग से किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिली है। बता दें कि इससे पहले इस फोन को इस ही मॉडल नंबर के साथ SDPPI, EEC, Wi-Fi Alliance और TUV साइट पर देखा गया था। news और पढें: Infinix GT 20 Pro और GT Book इस दिन देंगे बाजार में दस्तक, मिलेंगे लेटेस्ट फीचर्स

संभावित स्पेसिफिकेशन

हाल ही में आई रिपोर्ट्स की मानें, तो अपकमिंग इनफिनिक्स जीटी 20 प्रो में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 4900mAh की बैटरी दी जा सकती है। इस डिवाइस में MediaTek Dimensity 8200 प्रोसेसर के साथ-साथ 8GB रैम और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज मिलने की उम्मीद है। news और पढें: Infinix GT 20 Pro भारत में जल्द होगा लॉन्च, 108MP कैमरे के साथ मिलेगी तगड़ी बैटरी

यह स्मार्टफोन Android 14 ओएस पर काम करेगा। फिलहाल, इसके कैमरा और डिस्प्ले को लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता है।

कब होगा लॉन्च और कितनी होगी कीमत

लीक्स के अनुसार, Infinix GT 20 Pro को जल्द लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत 20 से 25 हजार रुपये के बीच हो सकती है। मिड-बजट रेंज में इसका मुकाबला रियलमी, शाओमी, वीवो और सैमसंग जैसे ब्रांड के मोबाइल फोन्स से होगा।

Infinix GT10 Pro की डिटेल

पिछले साल लॉन्च हुए Infinix GT10 Pro की बात करें, तो स्मार्टफोन में 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है। इसमें फोटो क्लिक करने के लिए 108MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 32MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। इसमें Dimesity 8050 प्रोसेसर और 5000mAh की तगड़ी बैटरी दी गई है।

यह मोबाइल फोन फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक के साथ आता है। यह एंड्रॉइड 13 पर काम करता है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए डुअल सिम स्लॉट, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। इसकी कीमत 24,999 रुपये है। इस फोन को फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है।