comscore

क्या है पाकिस्तान की Fateh-II मिसाइल? जानें इसकी रेंज

India-Pakistan War: पाकिस्तान की fateh-II मिसाइल क्या है और इसकी रेंज क्या है, इसकी सारी डिटेल नीचे दी गई है।

Published By: Mona Dixit | Published: May 10, 2025, 11:33 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

India-Pakistan War: भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य तकरार बढ़ता जा रहा है। इसी बीच पाकिस्तान ने शनिवार को दावा किया कि उसने वायुसेना के 3 प्रमुख अड्डों पर हमले किए हैं। पाकिस्तान के सैन्य प्रवक्ता के अनुसार, भारत ने प्रमुख हवाई ठिकानों को निशाना बनाकर मिसाइलें दागी गईं। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ ने कहा कि मिसाइलों ने रावलपिंडी में नूर खान बेस, चकवाल में मुरीद बेस और पंजाब प्रांत के झांग जिले में रफीकी बेस पर हमला किया। इसके बाद, कई रिपोर्टों के अनुसार, पाकिस्तान ने रणनीतिक भारतीय स्थान की ओर अपनी फतह-2 मिसाइल भी दागी, जिसे सफलतापूर्वक रोक दिया गया। आइये, जानते हैं कि क्या है पाकिस्तान Fateh-II और क्या है इसकी रेंज। news और पढें: India Pakistan War: ब्लैकआउट होने पर काम आएंगे ये गैजेट्स, घर में जरूर रखें

Fateh-II क्या है?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फतह-II पाकिस्तान द्वारा एक गाइडेड रॉकेट प्रणाली है। इस मिसाइल का पहली बार ऑफिशियल टेस्टिंग दिसंबर, 2021 में पाकिस्तान की सेना द्वारा की गई थी। इसे फतह-I प्रणाली का एडवांस वर्जन माना जाता है। इसकी रेंज अधिक है। news और पढें: India Pakistan War: नहीं होना चाहते गुमराह, ऐसे पहचानें फर्जी खबर और ट्वीट

कितनी है रेंज?

इसकी रेंज 200-400 किलोमीटर तक है। बता दें कि Fateh-II की तुलना अक्सर अन्य आधुनिक गाइडेड रॉकेट जैसे कि यूएस HIMARS-लॉन्च किए गए GMLRS या चीन के PHL-सीरीज सिस्टम से होती है। news और पढें: India Pakistan war: भारत-पाक युद्ध के बीच साइबर अटैक, ‘Dance of the Hillary’ न करें ओपन

इसका लॉन्च एक मोबाइल लॉन्चर से लॉन्च किया गया, जो विभिन्न इलाकों में इसकी तैनाती को बढ़ाता है। फतह-II को भारत की प्रलय मिसाइल की तरह ही सामरिक सटीक हमलों के लिए डिजाइन किया गया है। हालांकि, भारत के मिसाइल शस्त्रागार में सामरिक से लेकर रणनीतिक तक की व्यापक रेंज की प्रणालियां शामिल हैं।

भारत की ये मिसाइलें हैं अधिक खतरनाक

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि DRDO द्वारा बनाई कई मिसाइलें Fatah-II की तुलना में अधिक धातक हैं। इसमें Pinaka MBRL, Pralay SRBM, BrahMos, Agni Series शामिल हैं। इनकी रेंज 5000 KM से भी अधिक है। Adni Series परमाणु बम को भी लॉन्च कर सकता है।