
HUAWEI Watch Fit 3 स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च हो गई है। यह कंपनी की एक प्रीमियम स्मार्टवॉच है, जो कि कई शानदार फीचर्स से लैस है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो इस वॉच में 1.82 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है। वॉच में बिल्ट-इन GPS फीचर मिलता है। इस वॉच में HUAWEI Smart Suggestions फीचर मिलता है, जो कि आपकी पर्सनल आदतों, कैलोरी कंजप्शन व मौसम के आधार पर आपको वर्कआउट का सुझाव देता है। इसमें एल्युमिनियम चेसिस दी गई है। साथ ही इसमें हेल्थ व स्पोर्ट्स मोड जैसे स्मार्ट फीचर भी मौजूद हैं। यहां जानें वॉच की कीमत, उपलब्धता और फीचर से जुड़ी डिटेल्स।
कीमत की बात करें, HUAWEI Watch Fit 3 को कंपनी ने 14,999 रुपये की कीमत में पेश किया है। इस वॉच में Midnight Black, Nebula Pink, Moon White और Green कलर ऑप्शन मिलते हैं। Space Grey color with Nylon स्ट्रैप वाले ऑप्शन की कीमत 15,999 रुपये है। इस स्मार्टवॉच को आप Amazon, Flipkart व RTC की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए खरीद सकेंगे। Amazon पर इसे आप 10,999 रुपये में खरीद सकते हैं।
फीचर्स की बात करें, HUAWEI Watch Fit 3 को 1.82 इंच AMOLED डिस्प्ले मिलता है। इस डिस्प्ले का रेजलूशन 480 × 408 पिक्सल है। इस डिस्प्ले में 1500 Nits तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है। इस वॉच में बिल्ट-इन GPS सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा, इसमें Track Run mode व map running routes जैसे फीचर्स भी मौजूद है। जैसे कि हमने बताया इस वॉच में हुवावे का Smart Suggestions फीचर मिलता है, जो कि आपकी आदतों, कैलोरी कंजप्शन व मौसम के आधार पर आपको वर्कआउट का सुझाव देता है।
इस वॉच में White (Leather), Grey, Green, White, Pink, Black कलर ऑप्शन मौजूद है। हेल्थ पर नजर रखने के लिए इसमें 9-axis IMU sensor (Accelerometer sensor, Gyroscope sensor, Magnetometer sensor) मौजूद है। इसके अलावा, यह वॉच हार्ट रेट पर भी नजर रखती है। इस वॉच को आप Android 8.0 व इससे ऊपर के वर्जन व iOS 13.0 व इससे ऊपर के वर्जन वाले डिवाइस से पेयर की जा सकती है। पानी से बचाव के लिए वॉच में 5 ATM सपोर्ट मिलता है। वॉच की बैटरी 400mAh की है, जो कि सिंगल चार्ज पर 10 दिन चलती है। वहीं, हैवी यूज पर यह वॉच 7 दिन तक बिना चार्ज किए चलाई जा सकती है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language