Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jun 06, 2025, 03:08 PM (IST)
HUAWEI Band 10: टेक ब्रांड हुवावे ने फिटनेस लवर्स को ध्यान में रखकर नया फिटनेस बैंड HUAWEI Band 10 भारत में लॉन्च कर दिया है। इस बैंड का डिजाइन शानदार है। इसमें 24 हार्ट-रेट मॉनिटर करने की सुविधा दी गई है। परफॉर्मेंस ट्रैक करने के लिए AI-बेस्ड फिटनेस मॉनिटरिंग सिस्टम मिलता है। इसके अलावा, बैंड में 10 दिन से ज्यादा चलने वाली बैटरी दी गई है। चलिए जानते हैं नए बैंड की कीमत और फीचर्स… और पढें: 41,900 रुपए में लॉन्च हुआ ये Flip फोन, मिलेंगे भर-भर के फीचर्स
HUAWEI Band 10 में 1.47 इंच का एचडी 2.5डी टच AMOLED डिस्प्ले है। इसकी स्क्रीन का रेजलूशन 194×368 पिक्सल है। कनेक्टिविटी के लिए बैंड में ब्लूटूथ 5.0 दिया गया है, जो Android 9.0 और iOS 13.0 से ऊपर के वर्जन को सपोर्ट करता है। बेहतर फंक्शनिंग के लिए बैंड में Accelerometer, Gyroscope और Magnetometer जैसे सेंसर दिए गए हैं। और पढें: 120Hz OLED डिस्प्ले और 66W फास्ट चार्जिंग के साथ ये धांसू फोन, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन
हेल्थ का ध्यान रखने के लिए फिटनेस बैंड में हार्ट-रेट मॉनिटर, स्लीप ट्रैकर, स्ट्रेस डिटेक्टर और Menstrual Cycle की सुविधा दी गई है। वहीं, फिटनेस ट्रैक करने के लिए 100 वर्कआउट मोड मिलते हैं। इनमें साइकलिंग जैसी एक्टिविटी शामिल हैं। और पढें: Huawei Watch D2 Launched in India: स्टाइलिश लुक और मेडिकल-ग्रेड फीचर्स से है लैस, जानें कीमत
हुवावे बैंड 10 को 5ATM रेटिंग मिली है। इसका मतलब है कि यह पानी में गिरने पर खराब नहीं होगा बल्कि 50 मीटर तक काम करेगा। इसके अलावा, बैंड में 14 दिन चलने वाली बैटरी और रिमोट कैमरा, म्यूजिक कंट्रोल व कॉल-मैसेज नोटिफिकेशन जैसे फीचर दिए गए हैं। इसका वजन 15 ग्राम और डायमेंशन 43.45 × 24.86 × 8.99 mm है।
Polymer Case के साथ आने वाले HUAWEI Band 10 की कीमत 3,999 रुपये रखी गई है। Aluminum Alloy केस वाला मॉडल 4,499 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है। इसे ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Amazon India से खरीदा जा सकता है।