
HP कंपनी ने भारत में नए Envy x360 15 लैपटॉप्स लॉन्च कर दिए हैं। स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो ये लैपटॉप्स 13th-Gen Intel Core CPUs व AMD Ryzen 7 सीरीज प्रोसेसर से लैस है। OLED डिस्प्ले के साथ लैपटॉप IMAX Enhanced सर्टिफाइड है। कंपनी का कहना है कि यह लैपटॉप्स कॉन्टेंट क्रिएटर्स को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं, जिन्हें बड़े डिस्प्ले के साथ स्मूथ परफॉर्मेंस चाहिए होती है। आइए जानते हैं इन लैपटॉप्स की कीमत, उपलब्धता व स्पेसिफिकेशन से जुड़ी सभी डिटेल्स।
कंपनी ने HP Envy x360 15 सीरीज को कई कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है। इसकी शुरुआती कीमत भारत में 78,999 रुपये है। इन्हें HP ऑनलाइन और HP world स्टोर्स के माध्यम से खरीदा जा सकेगा।
स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो इस सीरीज को 13th Gen Intel और AMD Ryzen 7000 सीरीज प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है। इंटेल वेरिएंट में Core i7 तक प्रोसेसर और Nvidia GeForce RTX 3050 ग्राफिक्स मिलता है। इसके अलावा, लैपटॉप में AMD Ryzen 5 (Ryzen 7000 series) प्रोसेसर वेरिएंट भी पेश किया गया है, जिसके साथ AMD Radeon ग्राफिक्स मिलते हैं। इन लैपटॉप में 16GB LPDDR5 RAM दी गई है।
इनमें 15.6 इंच का OLED टच डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले EyeSafe सर्टिफाइड है, जिसको लेकर दावा किया गया है कि यह 88 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो प्रोवाइड करेंगे। इसमें IMAX Enhanced सर्टिफाइड डिस्प्ले भी मिलता है। इसके अलावा, इसमें IMAX theatrical साउंड मिक्स सपोर्ट भी मिलता है, जो कि शानदार ऑडियो एक्सपीरियंस देने के लिए DTS:X टेक्नोलॉजी के स्पेशल वेरिएंट का इस्तेमाल करता है। यूजर इस लैपटॉप को तीन 4K एक्सटर्नल डिस्प्ले के साथ कनेक्ट कर सकते हैं। इसमें टच और stylus सपोर्ट भी मौजूद है।
इस लैपटॉप में सिक्योरिटी के लिहाज से AI Image Signal Processor (ISP) टेक्नोलॉजी दी गई है, जो कि यूजर के लैपटॉप से दूर जाने पर अपने-आप डिवाइस को लॉक करने की क्षमता रखता है। वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के लिए इस लैपटॉप में 5MP का कैमरा दिया गया है, जिसके साथ IR face recognition सपोर्ट दिया गया है।
यह लैपटॉप्स सिंगल चार्ज पर 15 घंटे तक की बैटरी लाइफ प्रोवाइड करते हैं। इसके साथ आपको HP फास्ट चार्जर भी मिलता है, जिसको लेकर कंपनी ने दावा किया है कि यह 30 मिनट के अंदर लैपटॉप को 50 प्रतिशत चार्ज कर देगा। कनेक्टिविटी की बात करें, तो इसमें ब्लूटूथ 5.2 और वाई-फाई 6ई का सपोर्ट मौजूद है। साथ इसमें डुअल स्पीकर्स दिए गए हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language