
Hisense U7Q 4K mini-LED TVs भारत में लॉन्च हो गए हैं। इस रेंज के तहत कंपनी ने 5 स्क्रीन साइज को पेश किया है, जिसमें 55 इंच, 65 इंच, 75 इंच, 85 इंच और 100 इंच के स्क्रीन साइज शामिल हैं। फीचर्स की बात करें, तो इस टीवी रेंज में कई शानदार फीचर्स मिलते हैं। इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। ऑडियो के लिए टीवी में 20W स्पीकर्स और 20W सबवूफर मौजूद है। इसमें Dolby Atmos सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा, टीवी को आप अपनी आवाज से भी कंट्रोल कर सकेंगे। यहां जानें टीवी की कीमत, उपलब्धता और फीचर्स से जुड़ी डिटेल्स।
कीमत की बात करें, तो कंपनी ने Hisense U7Q 4K mini-LED TV के 55 इंच स्क्रीन मॉडल को 59,999 रुपये में लॉन्च किया है। वहीं, 65 इंच स्क्रीन की कीमत 79,999 रुपये है। 75 इंच मॉडल को 1,19,999 रुपये में पेश किया गया है। 85 इंच मॉडल की कीमत 1,79,99 रुपये है। वहीं, 100 इंच मॉडल की कीमत 2,99,999 रुपये है। टीवी की सेल Flipkart व Amazon पर शुरू हो चुकी है।
फीचर्स की बात करें, तो Hisense U7Q में 100 इंच तक की स्क्रीन पेश की गई है, जिसमें 8-bit+ FRC (Frame Rate Control) मिलता है। इस डिस्प्ले में 900 Nits तक की ब्राइटनेस मिलती है। इसका रिफ्रेश रेट 144Hz का है। डैसे कि हमने बताया ऑडियो के लिए कंपनी ने इसमें 20W का स्पीकर दिया है, जिसके साथ 20W का सबवूफर दिया गया है। इस टीवी में Dolby Atmos सपोर्ट भी मिलता है।
इस टीवी को आप अपनी आवाज से भी कंट्रोल कर सकते हैं, जिसके लिए कंपनी ने टीवी में बिल्ट-इन VIDAA Voice Control व Amazon Alexa मौजूद है। इस टीवी में आपको OTT ऐप्स का भी सपोर्ट मिलता है। कंपनी ने इसमें कई एआई फीचर्स जैसे AI HDR upscaler, AI Light Sensor-based adaptive brightness, AI Smooth Motion (MEMC) and AI Sports Mode दिए हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language