comscore

ChatGPT को टक्कर देने आ रहा ‘Hanooman’ एआई मॉडल, Reliance कंपनी अगले महीने करेगी लॉन्च

Hanooman AI Model: रिलायंस इंडस्ट्रीज कंपनी BharatGPT के तहत अपना पहला AI मॉडल लेकर आने वाली है, जिसे Hanooman नाम दिया जाएगा। यह नया एआई मॉडल अगले महीने मार्च में लॉन्च किया जाएगा। यहां जानें सभी डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Feb 21, 2024, 08:05 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • BharatGPT का पहला एआई मॉडल Hanooman जल्द होगा लॉन्च
  • अगले महीने मार्च मेंलॉन्च होगा Hanooman मॉडल
  • इस एआई मॉडल में मिलेगा 11 भाषाओं का सपोर्ट
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Hanooman AI Model: मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज AI सेक्टर में विदेशी कंपनियों को कड़ी टक्कर देने की तैयारी में है। ChatGPT को टक्कर देने के लिए कंपनी ने BharatGPT का ऐलान किया था। वहीं, अब कंपनी इसके तहत अपना पहला AI मॉडल लेकर आने वाली है, जिसे ‘Hanooman’ नाम से पेश किया जा सकता है। कंपनी ने इस मॉडल की लॉन्चिंग कंफर्म कर दी है। यह मॉडल अगले महीने मार्च में लॉन्च किया जाएगा। आइए जानते हैं Hanooman से जुड़ी सभी डिटेल्स। news और पढें: Pakistan लेकर आया सबसे बड़ा उर्दू AI मॉडल, ChatGPT को मिलेगी टक्कर

मुकेश अंबानी ने टेक्नोलॉजी कॉन्फ्रेंस के दौरान BharatGPT के इस नए AI मॉडल Hanooman का ऐलान किया है। यह मॉडल भारत में अगले महीने मार्च में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने फिलहाल इसकी लॉन्च डेट ऑफिशियल नहीं की है। news और पढें: Google का Veo 3.1 AI मॉडल हुआ अपग्रेड, अब बनाएगा YouTube Shorts और Instagram Reels जैसे वर्टिकल वीडियो

क्या है Hanooman?

BharatGPT  का यह AI मॉडल 11 लोकल भाषाओं में उपलब्ध होगा। Hanooman एआई मॉडल विशेष तौर पर चार क्षेत्रों में काम करेगा, जिसमें हेल्थकेयर, फाइनेंस सर्विस, गर्वमेंट और एजुकेशन शामिल होंगे। यह एआई मॉडल यूजर्स को स्पीच से लेकर टेक्स्ट तक का यूजर एक्सपीरियंस प्रोवाइड करेगा। news और पढें: Year Ender 2025: ये साल AI के मामले में रहा खास, इन 5 चीजों की हुई ज्यादा चर्चा

हिंदी में कर सकेंगे बातचीत

हनुमान AI मॉडल किस तरह काम करेगा, इसकी झलक भी पेश की गई। इसमें एक बाइक मकैनिक को तमिल में सवाल करते हुए दिखाया गया है। वहीं, एक बैंकर AI बॉट से हिंदी में बात करता देखा जा सकता है। वहीं, एक डेवलपर एआई मॉडल की मदद से कम्प्यूटर कोड लिखते हुए देखा गया है। पहली झलक में दिखाया गया है कि किस तरह हनुमान एआई मॉडल आम आदमी की मदद करेगा।

ChatGPT को टक्कर देने के लिए रिलायंस कंपनी BharatGPT को डेवलप कर रही है। इसे Indian Institute of Technology universities की साझेदारी में तैयार किया जा रहा है। आपको बता दें, पिछले साल Reliance Jio Infocomm के चेयरमैन आकाश अंबानी ने एक इवेंट के दौरान जानकारी दी थी कि कंपनी IIT बॉम्बे के साथ मिलकर नए एआई मॉडल को लाने पर काम कर रही है। साथ ही उन्होंने BharatGPT का ऐलान Jio 2.0 के रूप में किया था। वहीं, अब अगले महीने कंपनी अपना पहला एआई मॉडल पेश करने के तैयार है।