
सरकार ने घरेलू उपकरणों मोबाइल फोन, LED, टीवी, फ्रिज समेत इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम पर लगने वाले GST को काफी कम कर दिया है। मोबाइल फोन, स्मार्ट टीवी, LED बल्ब, फ्रिज, UPS, वाशिंग मशीन आदि पर लगने वाले 31.3 प्रतिशत GST को घटाकर 12 प्रतिशत तक कर दिया है। वित्त मंत्रालय ने ट्वीट करके घरेलू उपकरणों और इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स पर लगने वाले GST की दरों को कम करने की सूचना दी है। कम जीएसटी लगने से यूजर्स इन उपकरणों को सस्ते में खरीद सकेंगे।
सरकार ने 27 इंच या इससे कम स्क्रीन साइज वाले टीवी खरीदने पर लगने वाले GST को 31.3 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया है। हालांकि, इसका फायदा ज्यादातर यूजर्स को नहीं मिलेगा। ज्यादातर कंपनियां 32 इंच या इससे ऊपर की स्क्रीन साइज वाला स्मार्ट टीवी बनाती हैं। 27 इंच या इससे ऊपर की स्क्रीन साइज वाले टीवी खरीदने पर यूजर्स को पहले की तरह ही 31.3 प्रतिशत GST देना होगा।
With reduced taxes, #GST brings happiness to every home: Relief through #GST on household appliances and mobile phones 👇#6YearsofGST #TaxReforms #GSTforGrowth pic.twitter.com/6qbdaERpzp
— Ministry of Finance (@FinMinIndia) June 30, 2023
सरकार ने मोबाइल फोन खरीदने वाले ग्राहकों को राहत देते हुए लगने वाले GST में भारी कटौती की है। पहले मोबाइल फोन खरीदने पर 31.3 प्रतिशत का GST देना होता था, जो अब घटकर 12 प्रतिशत तक हो गया है। मोबाइल फोन पर GST कम होने से कंपनियां अपने फोन की कीमत घटा सकती हैं। आने वाले फेस्टिव सीजन में यूजर्स को कम कीमत में अच्छे मोबाइल फोन मिल सकते हैं।
सरकार ने होम अप्लायंसेज जैसे कि फ्रिज और वॉशिंग मशीन के साथ-साथ पंखे, कूलर, गीजर आदि पर लगने वाले 31.3 प्रतिशत GST को घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया है। इन घरेलू उपकरणों की कीमत में 12 प्रतिशत तक की कटौती की गई है। अन्य घरेलू उपकरणों जैसे कि मिक्सर, जूसर, वैक्यूम क्लीनर, LED, वैक्यूम फ्लास्क और वैक्यूम वैसल्स की GST दरों में भी कटौती की है। मिक्सर, जूसर आदि पर लगने वाले 31.3 प्रतिशत GST को घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया है। वहीं, LED पर लगने वाले 15 प्रतिशत GST को घटाकर 12 प्रतिशत कर दिया गया है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language