comscore

मोबाइल फोन, टीवी समेत इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम हुए सस्ते, सरकार ने घटाई GST

सरकार ने आम लोगों को राहते देते हुए घरेलू उपकरणों, मोबाइल फोन, फ्रिज, वॉशिंग मशीन, UPS समेत इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम खरीदने पर लगने वाले GST को कम किया है। अब यूजर्स को इन आइटम्स को खरीदने के लिए 31.3 प्रतिशत का GST नहीं देना होगा।

Published By: Harshit Harsh | Published: Jun 30, 2023, 02:04 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • सरकार ने आम लोगों को बड़ी राहत दी है।
  • इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स पर लगने वाली GST को काफी कम कर दिया है।
  • अब मोबाइल फोन, टीवी, फ्रिज की कीमत में कटौती हो सकती है।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

सरकार ने घरेलू उपकरणों मोबाइल फोन, LED, टीवी, फ्रिज समेत इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम पर लगने वाले GST को काफी कम कर दिया है। मोबाइल फोन, स्मार्ट टीवी, LED बल्ब, फ्रिज, UPS, वाशिंग मशीन आदि पर लगने वाले 31.3 प्रतिशत GST को घटाकर 12 प्रतिशत तक कर दिया है। वित्त मंत्रालय ने ट्वीट करके घरेलू उपकरणों और इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स पर लगने वाले GST की दरों को कम करने की सूचना दी है। कम जीएसटी लगने से यूजर्स इन उपकरणों को सस्ते में खरीद सकेंगे।

टीवी खरीदना होगा सस्ता

सरकार ने 27 इंच या इससे कम स्क्रीन साइज वाले टीवी खरीदने पर लगने वाले GST को 31.3 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया है। हालांकि, इसका फायदा ज्यादातर यूजर्स को नहीं मिलेगा। ज्यादातर कंपनियां 32 इंच या इससे ऊपर की स्क्रीन साइज वाला स्मार्ट टीवी बनाती हैं। 27 इंच या इससे ऊपर की स्क्रीन साइज वाले टीवी खरीदने पर यूजर्स को पहले की तरह ही 31.3 प्रतिशत GST देना होगा।

मोबाइल फोन होंगे सस्ते

सरकार ने मोबाइल फोन खरीदने वाले ग्राहकों को राहत देते हुए लगने वाले GST में भारी कटौती की है। पहले मोबाइल फोन खरीदने पर 31.3 प्रतिशत का GST देना होता था, जो अब घटकर 12 प्रतिशत तक हो गया है। मोबाइल फोन पर GST कम होने से कंपनियां अपने फोन की कीमत घटा सकती हैं। आने वाले फेस्टिव सीजन में यूजर्स को कम कीमत में अच्छे मोबाइल फोन मिल सकते हैं।

होम अप्लायंसेज भी होंगे सस्ते

सरकार ने होम अप्लायंसेज जैसे कि फ्रिज और वॉशिंग मशीन के साथ-साथ पंखे, कूलर, गीजर आदि पर लगने वाले 31.3 प्रतिशत GST को घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया है। इन घरेलू उपकरणों की कीमत में 12 प्रतिशत तक की कटौती की गई है। अन्य घरेलू उपकरणों जैसे कि मिक्सर, जूसर, वैक्यूम क्लीनर, LED, वैक्यूम फ्लास्क और वैक्यूम वैसल्स की GST दरों में भी कटौती की है। मिक्सर, जूसर आदि पर लगने वाले 31.3 प्रतिशत GST को घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया है। वहीं, LED पर लगने वाले 15 प्रतिशत GST को घटाकर 12 प्रतिशत कर दिया गया है।