comscore

Google ला रहा Spam calls से लड़ने का नया फीचर, तैयार हो रहा है AI सिस्टम

एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स की इस परेशानी को दूर करने के लिए Google एक नया AI बेस्ड फीचर ला रहा है, जो स्पैम कॉल्स या अनचाहे कॉल्स को नियंत्रित करने में मदद करेगा।

Published By: Rohit Kumar | Published: Apr 12, 2023, 09:39 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Google स्पैम कॉल और रोबोटिक कॉल्स को रोकने के लिए नया फीचर ला रहा है।
  • यह फीचर AI बेस्ड होगा और इसमें कई एडवांस फीचर्स मिलेंगे।
  • यह लेटेस्ट फीचर Google pixel 8 सीरीज में इस्तेमाल किया जा सकता है।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

स्मार्टफोन यूजर्स को आजकल स्पैम और अनचाहे कॉल्स का काफी सामना करना पड़ रहा है, जिससे लोगों को परेशानी का भी सामना करना पड़ता है। अब एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स की इस परेशानी को दूर करने के लिए Google एक नया AI बेस्ड फीचर ला रहा है, जो स्पैम कॉल्स या अनचाहे कॉल्स को नियंत्रित करने में मदद करेगा।

सर्च जगत के दिग्गज प्लेटफॉर्म मौजूदा समय में Pixel Smartphone के अंदर कॉल स्क्रीन का फीचर देती है, जिसे कॉल स्क्रीन फीचर का नाम दिया है। यह भी स्पैम कॉल्स रोकने में कारगर है, लेकिन यह एक सीमित कंटेंट तक सिमटा हुआ है। गूगल अब लेटेस्ट अपडेट में इस फीचर को बड़े पैमाने पर तैयार करना चाहती है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को फायदा मिले।

Google तैयार कर रहा है नया फीचर

Google के एक बड़े अधिकारी Jonathan Eccles ने बताया है कि गूगल ब्रांड स्पैम कॉल्स और रोबोटिक कॉल्स पर पूरी तरह नियंत्रण पाना चाहता है। कंपनी इसके लिए एक कंवर्सेनशल AI सिस्टम तैयार करना चाहती है, इसके लिए मल्टीपल स्टेप होंगे और AI ढेरों तरह के डोर्स मुहैया कराएगा। इस फीचर्स के चलते स्पैम कॉल्स को रोका जा सकेगा।

Call Screen feature की कुछ सीमाएं

पिक्सल स्मार्टफोन में इस्तेमाल होने वाला Call Screen feature में कुछ मूवमेंट पर AI का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन अभी भी इस फीचर को काफी बेहतर करना बाकी है, जिसमें AI अपनी पूरी ताकत के साथ काम कर सकेगा। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया है कि नया फीचर Google pixel 8 सीरीज में इस्तेमाल किया जा सकता है।

मौजूदा समय की बात करें तो स्मार्टफोन यूजर्स के ढेरों स्पैम और कॉल्क और रेकॉर्डिड वॉयस कॉल्स आती है। इसके साथ ही स्पैम कॉल्स के जरिए ठगी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और लोगों को अपनी गाढ़ी कमाई गवानी पड़ी रही है। ऐसे में गूगल के इस अपकमिंग फीचर्स से लोगों को ऑनलाइन ठगी से बचने में मदद मिल सकती है।