comscore

Android में जल्द आएगा Slider फीचर, यूजर एक जगह से कंट्रोल कर पाएंगे रिंगटोन और नोटिफिकेशन वॉल्यूम

Google स्टॉक एंड्रॉइड यूजर्स के लिए जल्द नया स्लाइडर फीचर लेकर आने वाला है। इसकी मदद से यूजर नोटिफिकेशन और रिंगटोन वॉल्यूम को कंट्रोल कर पाएंगे।

Published By: Ajay Verma | Published: May 01, 2023, 04:11 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • स्टॉक एंड्रॉइड यूजर्स को अपने फोन में जल्द नोटिफिकेशन और रिंगटोन स्लाइडर फीचर मिलेगा।
  • इस फीचर को एंड्रॉइड के अगले वर्जन के साथ रोलआउट किया जा सकता है।
  • गूगल ने पिछले महीने एंड्रॉइड 14 का पहला बीटा वर्जन पेश किया था।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Google ने अपने यूजर्स की सुविधा को ध्यान में रखकर स्मार्टफोन में इस्तेमाल होने वाले स्टॉक एंड्रॉइड (Android) ऑपरेटिंग सिस्टम को काफी सरल बनाया है। इसमें कई सारे फीचर्स दिए गए हैं, जो यूजर्स के बहुत काम आ रहे हैं। लेकिन, इस प्लेटफॉर्म पर एक स्लाइडर फीचर की कमी है, जिससे यूजर एक ही जगह पर नोटिफिकेशन और रिंगटोन वॉल्यूम को कंट्रोल कर सकेंगे। news और पढें: Google के CEO ने ChatGPT को लेकर कही बड़ी बात, खुलकर AI के बारे में क्या बोले सुंदर पिचाई

यूजर्स को जल्द मिलेगा स्लाइडर फीचर

9to5Google की एक रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल Android 13 QPR3 या Android 14 के तहत अपने प्लेटफॉर्म पर रिंगटोन और नोटिफिकेशन के लिए अलग से स्लाइडर बार जोड़ सकता है। इसके आने से यूजर नोटिफिकेशन के वॉल्यूम को आसानी से कंट्रोल कर पाएंगे। news और पढें: Google One का दिवाली गिफ्ट, मात्र 11 रुपये में पाएं 2TB तक की क्लाउड स्टोरेज फ्री, जानें ऑफर

इससे पहले Android 13 QPR2 बीटा 1 में एक ADB कमांड को स्पॉट किया गया था, जिसको देखने से पता चला कि यूजर्स को सेटिंग में रिंग और नोटिफिकेशन के लिए अलग-अलग स्लाइडर मिले हैं। इसके अलावा, मीडिया, कॉल और अलार्म के लिए भी अलग से स्लाइडर को देखा गया है। news और पढें: अंडमान और निकोबार आइलैंड बनेगा ग्लोबल इंटरनेट हब, अश्विनी वैष्णव ने किया बड़ा ऐलान

कब रिलीज होगा स्लाइडर

गूगल ने अभी तक स्लाइडर फीचर की लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। मगर, रिपोर्ट में कहा गया है कि हाल ही में गूगल इशो ट्रेकर पर यूजर ने सेपरेट स्लाइडर की मांग की थी, जिसे गूगल के कर्मचारी द्वारा फिक्स्ड मार्के किया गया।

साथ ही, कर्मचारी ने यह भी लिखा कि यह फीचर आने वाले समय में सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। ऐसे में अब उम्मीद की जा रही है कि जून में रिलीज होने वाले स्टॉक एंड्रॉइड 13 या 14 के साथ स्लाइडर फीचर को रिलीज किया जा सकता है।

Android 14 की डिटेल

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टेक ब्रांड गूगल ने पिछले महीने Android 14 का बीटा 1 वर्जन रिलीज किया था। इस वर्जन का लुक काफी शानदार है। इसमें बेहतर सिस्टम नेविगेशन दिया गया है। अब यूजर को पिछले ऐप्लिकेशन पर जाने के लिए केवल स्लाइड करना होगा। उन्हें बैक बटन प्रेस करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

इसके अलावा, एंड्रॉइड 14 में ऐसे वॉलपेपर दिए गए हैं, जो डिवाइस की थीम को मैच करते हैं। इतना ही नहीं सिस्टम में शेयरशीट को बेहतर बनाया गया है। इसके साथ ही नई थीम्स को जोड़ा गया है और प्राइवेसी फीचर में सुधार किया गया है।