
Google ने अपने यूजर्स की सुविधा को ध्यान में रखकर स्मार्टफोन में इस्तेमाल होने वाले स्टॉक एंड्रॉइड (Android) ऑपरेटिंग सिस्टम को काफी सरल बनाया है। इसमें कई सारे फीचर्स दिए गए हैं, जो यूजर्स के बहुत काम आ रहे हैं। लेकिन, इस प्लेटफॉर्म पर एक स्लाइडर फीचर की कमी है, जिससे यूजर एक ही जगह पर नोटिफिकेशन और रिंगटोन वॉल्यूम को कंट्रोल कर सकेंगे।
9to5Google की एक रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल Android 13 QPR3 या Android 14 के तहत अपने प्लेटफॉर्म पर रिंगटोन और नोटिफिकेशन के लिए अलग से स्लाइडर बार जोड़ सकता है। इसके आने से यूजर नोटिफिकेशन के वॉल्यूम को आसानी से कंट्रोल कर पाएंगे।
इससे पहले Android 13 QPR2 बीटा 1 में एक ADB कमांड को स्पॉट किया गया था, जिसको देखने से पता चला कि यूजर्स को सेटिंग में रिंग और नोटिफिकेशन के लिए अलग-अलग स्लाइडर मिले हैं। इसके अलावा, मीडिया, कॉल और अलार्म के लिए भी अलग से स्लाइडर को देखा गया है।
गूगल ने अभी तक स्लाइडर फीचर की लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। मगर, रिपोर्ट में कहा गया है कि हाल ही में गूगल इशो ट्रेकर पर यूजर ने सेपरेट स्लाइडर की मांग की थी, जिसे गूगल के कर्मचारी द्वारा फिक्स्ड मार्के किया गया।
साथ ही, कर्मचारी ने यह भी लिखा कि यह फीचर आने वाले समय में सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। ऐसे में अब उम्मीद की जा रही है कि जून में रिलीज होने वाले स्टॉक एंड्रॉइड 13 या 14 के साथ स्लाइडर फीचर को रिलीज किया जा सकता है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टेक ब्रांड गूगल ने पिछले महीने Android 14 का बीटा 1 वर्जन रिलीज किया था। इस वर्जन का लुक काफी शानदार है। इसमें बेहतर सिस्टम नेविगेशन दिया गया है। अब यूजर को पिछले ऐप्लिकेशन पर जाने के लिए केवल स्लाइड करना होगा। उन्हें बैक बटन प्रेस करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
इसके अलावा, एंड्रॉइड 14 में ऐसे वॉलपेपर दिए गए हैं, जो डिवाइस की थीम को मैच करते हैं। इतना ही नहीं सिस्टम में शेयरशीट को बेहतर बनाया गया है। इसके साथ ही नई थीम्स को जोड़ा गया है और प्राइवेसी फीचर में सुधार किया गया है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language