Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Feb 14, 2023, 07:26 PM (IST)
Google now begins laying off employees in THIS country
टेक कंपनी Google क्रोम ओएस में जल्द नया फीचर जोड़ने वाली है, जिसकी मदद से क्रोमबुक यूजर्स कस्टम की-बोर्ड शॉर्टकट बना सकेंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने कुछ दिन पहले पिक्चर-इन-पिक्चर मोड को रिलीज किया था, जो फिलहाल बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है। और पढें: Google One का दिवाली गिफ्ट, मात्र 11 रुपये में पाएं 2TB तक की क्लाउड स्टोरेज फ्री, जानें ऑफर
गिज्मोचाइना की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि क्रोमबुक के Kevin Tofel ने की-बोर्ड फीचर को ChromeOS 111 बीटा वर्जन पर स्पॉट किया है। इस शॉर्टकट की टेस्टिंग चल रही है। हालांकि, यह फीचर अभी काम नहीं कर रहा है। कयास लगाएं जा रहे हैं कि गूगल आने वाले हफ्तों में इस शॉर्टकट को पहले बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट करेगा। इसके बाद स्टेबल यूजर्स के लिए की-बोर्ड शॉर्टकट को लॉन्च किया जाएगा। और पढें: अंडमान और निकोबार आइलैंड बनेगा ग्लोबल इंटरनेट हब, अश्विनी वैष्णव ने किया बड़ा ऐलान
जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया कि गूगल ने क्रोम के बीटा वर्जन पर पिक्चर-इन-पिक्चर मोड को रिलीज किया है। उम्मीद है कि इस फीचर को जल्द ही स्टेबल यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा। इसके आने पर यूजर क्रोम ब्राउजर पर टैब बदलने या अन्य कंटेंट पर शिफ्ट होने पर भी वीडियो देख सकेंगे। यूजर्स को क्रोम पर फ्लॉटिंग टैब नजर आएगा, जिसमें वीडियो दिखाई देगी। और पढें: Google का भारत में बड़ा कदम, आंध्र प्रदेश में बनाएगा AI हब और डेटा सेंटर
याद दिला दें कि टेक कंपनी Google ने पिछले दिनों क्रेडेंशियल मैनेजर का नया वर्जन रोलआउट किया था। यह एपीआई यूजर नेम/पासवर्ड और पास-की जैसे मल्टीपल लॉग-इन मेथड्स को सपोर्ट करता है। ऐप डेवलपर्स इस एपीआई के माध्यम से लॉग-इन प्रक्रिया को आसान बना सकते हैं।
अब यूजर के दृष्टिकोण से बात करें, तो इस ऐपीआई के आने से पर्सनल डेटा सुरक्षित रहेगा और उनके लिए लॉग-इन करना बहुत आसान हो जाएगा।
फिलहाल, इस क्रेडेंशियल मैनेजर API को रिलीज नहीं किया गया है। कंपनी का कहना है कि इसे जल्द थर्ड-पार्टी पासवर्ड मैनेजर प्लेटफॉर्म के लिए रोलआउट किया जाएगा।