comscore

Google Chromebook में जल्द आएगा काम का फीचर, बना सकेंगे की-बोर्ड शॉर्टकट

Google क्रोमबुक यूजर्स के लिए जल्द नया फीचर लाने वाला है। इस फीचर के जरिए यूजर कस्टम की-बोर्ड शॉर्टकट क्रिएट कर सकेंगे। इसके बारे में अधिक जानने के लिए नीचे पढ़ें।

Published By: Ajay Verma | Published: Feb 14, 2023, 07:26 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • क्रोमबुक यूजर्स को जल्द काम का फीचर मिलेगा।
  • यूजर्स नए फीचर के जरिए कस्टम की-बोर्ड शॉर्टकट तैयार कर सकेंगे।
  • नए शॉर्टकट फीचर को बीटा यूजर्स के लिए जल्द रोलआउट किया जाएगा।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

टेक कंपनी Google क्रोम ओएस में जल्द नया फीचर जोड़ने वाली है, जिसकी मदद से क्रोमबुक यूजर्स कस्टम की-बोर्ड शॉर्टकट बना सकेंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने कुछ दिन पहले पिक्चर-इन-पिक्चर मोड को रिलीज किया था, जो फिलहाल बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है। news और पढें: Sony Bravia 4K TV's पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, Amazon दे रहा ढेर सारे ऑफर्स

एक्टिव नहीं है की-बोर्ड शॉर्टकट

गिज्मोचाइना की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि क्रोमबुक के Kevin Tofel ने की-बोर्ड फीचर को ChromeOS 111 बीटा वर्जन पर स्पॉट किया है। इस शॉर्टकट की टेस्टिंग चल रही है। हालांकि, यह फीचर अभी काम नहीं कर रहा है। कयास लगाएं जा रहे हैं कि गूगल आने वाले हफ्तों में इस शॉर्टकट को पहले बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट करेगा। इसके बाद स्टेबल यूजर्स के लिए की-बोर्ड शॉर्टकट को लॉन्च किया जाएगा। news और पढें: Year Ender 2025: साल 2025 में लॉन्च हुए ये Top-5 बेस्ट कैमरा स्मार्टफोन, रिजल्ट मिलेगा DSLR जैसा

Picture-In-Picture मोड

जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया कि गूगल ने क्रोम के बीटा वर्जन पर पिक्चर-इन-पिक्चर मोड को रिलीज किया है। उम्मीद है कि इस फीचर को जल्द ही स्टेबल यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा। इसके आने पर यूजर क्रोम ब्राउजर पर टैब बदलने या अन्य कंटेंट पर शिफ्ट होने पर भी वीडियो देख सकेंगे। यूजर्स को क्रोम पर फ्लॉटिंग टैब नजर आएगा, जिसमें वीडियो दिखाई देगी। news और पढें: YouTube ने TV App के लिए नया इंटरफेस किया लॉन्च, जानें क्या हैं बड़े बदलाव

Credential Manager किया लॉन्च

याद दिला दें कि टेक कंपनी Google ने पिछले दिनों क्रेडेंशियल मैनेजर का नया वर्जन रोलआउट किया था। यह एपीआई यूजर नेम/पासवर्ड और पास-की जैसे मल्टीपल लॉग-इन मेथड्स को सपोर्ट करता है। ऐप डेवलपर्स इस एपीआई के माध्यम से लॉग-इन प्रक्रिया को आसान बना सकते हैं।

अब यूजर के दृष्टिकोण से बात करें, तो इस ऐपीआई के आने से पर्सनल डेटा सुरक्षित रहेगा और उनके लिए लॉग-इन करना बहुत आसान हो जाएगा।

जल्द होगा रिलीज

फिलहाल, इस क्रेडेंशियल मैनेजर API को रिलीज नहीं किया गया है। कंपनी का कहना है कि इसे जल्द थर्ड-पार्टी पासवर्ड मैनेजर प्लेटफॉर्म के लिए रोलआउट किया जाएगा।