comscore

Google Service Down: गूगल की सेवाएं कुछ देर के लिए हुई ठप, यूजर्स को आई दिक्कत

Google की सर्विस भारत में कुछ देर के लिए डाउन हो गई थी। कई यूजर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और Downdetector पर गूगल की सर्विसेज डाउन को लेकर जानकारी शेयर की है।

Published By: Harshit Harsh | Published: Mar 23, 2023, 02:08 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Google की सर्विसेज भारत में कुछ देर के लिए ठप हो गई।
  • सैकड़ों यूजर्स ने गूगल की सर्विसेज एक्सेस करने में आई दिक्कत को रिपोर्ट किया है।
  • यूजर्स को YouTube, Gmail, Google Drive आदि एक्सेस करने में परेशानी आ रही थी।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Google Service Down: टेक कंपनी गूगल की सर्विसेज कुछ समय के लिए डाउन हो गई, जिसकी वजह से यूजर्स को YouTube, Gmail, Google Drive आदि एक्सेस करने में दिक्कत आ रही थी। कई यूजर्स ने सुबह 11 बजे से 12 बजे के बीच गूगल की सेवाओं में आई दिक्कत के बारे में सोशल मीडिया पर रिपोर्ट किया है। वहीं, वेबसाइट सर्विस ट्रैक करने वाली वेबसाइट Downdetector पर भी सैकड़ों यूजर्स ने गूगल की सर्विस डाउन को लेकर रिपोर्ट किया है।

सर्विस एक्सेस करने में आई दिक्कत

गूगल की सर्विसेज डाउन होने के पीछे क्या वजह थी, इसके बारे में फिलहाल कंपनी की तरफ से कोई बयान जारी नहीं किया गया है। कई भारतीय यूजर्स ने Google की मुख्य सर्विसेज जैसे कि YouTube, Gmail और Google Drive को एक्सेस करने में आई दिक्कत को रिपोर्ट किया है।

Down Detector India ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से बताया कि कई यूजर्स ने गुरुवार 23 मार्च सुबह 11 बजकर 19 मिनट से YouTube एक्सेस करने में आई दिक्कत को रिपोर्ट किया है। वहीं, 11 बजकर 22 मिनट पर यूजर्स ने Gmail और Google Drive एक्सेस करने में आई दिक्कत के बारे में बताया है। हालांकि, Google India ने सर्विसेज में आई दिक्कत को लेकर कोई बयान जारी नहीं किया है।

2000 यूजर्स ने किया रिपोर्ट

Downdetector पर करीब 2,000 यूजर्स ने Gmail एक्सेस करने में आई दिक्कत को रिपोर्ट किया है। कई यूजर्स को Gmail में लॉग-इन करते समय “Error 502” का मैसेज मिल रहा था। यूजर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर स्क्रीनशॉट्स भी शेयर किए हैं।

फिलहाल Google की सर्विसेज एक्सेस करने में कोई दिक्कत नहीं आ रही है। गूगल की सभी सेवाएं सही से काम कर रही हैं। गूगल के सर्वर में आई तकनीकी खामी की वजह से यूजर्स को यह दिक्कत आई होगी।

Google ने कल यानी 22 मार्च को ChatGPT के प्रतिद्वंदी एडवांस AI टूल Bard का अर्ली एक्सेस शुरू किया है। फिलहाल टेस्टिंग करने वाले यूजर्स को अमेरिका और यूके में Bard टूल का एक्सेर मिलेगा। अन्य देशों में भी इस AI टूल को जल्द टेस्टिंग के लिए लॉन्च किया जा सकता है।