Published By: Mona Dixit | Published: Mar 22, 2023, 11:59 AM (IST)
Google ने पिछले महीने ही अपने AI चैटबॉट Bard की घोषणा कर दी थी। अब इसे रोल आउट करना शुरू कर दिया गया है। चैटबॉट को लोकप्रिय ChatGPT को कड़ी टक्कर देने के लिए लाया गया है, जो हाल में लॉन्च हुए GPT-4 के साथ और भी पावरफुल हो गया है। बता दें कि Google AI Chatbot को टेस्टिंग के तौर पर कुछ यूजर्स के लिए रोल आउट किया जा रहा है। अभी सभी लोगो इसका यूज नहीं कर पाएंगे। आइये, अधिक जानकारी के लिए नीचे पढ़ें। और पढें: Google One का दिवाली गिफ्ट, मात्र 11 रुपये में पाएं 2TB तक की क्लाउड स्टोरेज फ्री, जानें ऑफर
Google ने एक नए ब्लॉग पोस्ट में कहा है कि वह कुछ यूजर्स के लिए Bard को ‘एक टेस्टिंग के रूप में’ रोल आउट कर रहा है। इच्छुक लोग चैटबॉट तक पहुंचने के लिए वेटिंग लिस्ट में शामिल हो सकते हैं। हालांकि, यह ध्यान रखना होगा कि केवल चुनिंदा यूजर्स को ही Google Bard यूज करने का मौका मिलेगा। और पढें: अंडमान और निकोबार आइलैंड बनेगा ग्लोबल इंटरनेट हब, अश्विनी वैष्णव ने किया बड़ा ऐलान
गूगल के ब्लॉग पोस्ट के अनुसार, आज कंपनी Google Bard का एक्सेस पाने के लिए विंडो शुरू कर रही है। यह एक टेस्टिंग होगी, जो यूजर्स को जेनेरेटिव AI के साथ कोलैबोरेट करने की सुविधा देगा। और पढें: Google का भारत में बड़ा कदम, आंध्र प्रदेश में बनाएगा AI हब और डेटा सेंटर
पोस्ट में कहा गया है कि यूजर्स अपनी प्रोडक्टिविटी को बढ़ाने, अपने विचारों को तेज करने और अपनी जिज्ञासा को बढ़ावा देने के लिए AI टूल Bard का यूज कर सकते हैं। वे बार्ड से इस साल अधिक किताबें पढ़ने के अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए सुझाव मांग सकते हैं। साथ ही क्वांटम फिजिक्स को सरल शब्दों में शेयर कर सकते हैं।
Google ने Bard को लॉन्च करके ChatGPT को टक्कर देने की कोशिश की है। हालांकि, लॉन्च के कुछ दिनों के भीतर ही इसकी गलत प्रतिक्रिया और फैक्चुअल गलतियों को लेकर आलोचना की जा रही थी। एक विवाद तब भी छिड़ गया जब रॉयटर्स ने बताया कि बार्ड ने अपने विज्ञापन में ही तथ्यात्मक रूप से गलत प्रतिक्रिया दी थी।
इसके बाद, चैटबॉट के जवाबों को बेहतर बनाने के लिए गूगल ने अपने कर्मचारियों से चैटबॉट की गलती को ठीक करने को कहा था।
अब इसे कुछ यूजर्स के लिए लाया गया है। हालांकि, अभी केवल US और UK में ही यूजर्स इसकी वेटिंग लिस्ट के लिए साइन अप कर सकते हैं। जल्द ही इसे अन्य यूजर्स के लिए भी लाया जा सकता है।