comscore

Google ने रोल आउट किया अपना AI Chatbot Bard, ChatGPT को मिलेगी कड़ी टक्कर

Google ने कुछ यूजर्स के लिए अपने AI Chatbot रोल आउट कर दिया है। फिलहाल, इसे टेस्टिंग के तौर पर लाया गया है।

Published By: Mona Dixit | Published: Mar 22, 2023, 11:59 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Google, ChatGPT को कड़ा टक्कर देने के लिए bard रोल आउट कर रहा है।
  • इसे अभी सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं कराया गया है।
  • फिलहाल, कुछ यूजर्स के साथ इसकी टेस्टिंग की जा रही है।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Google ने पिछले महीने ही अपने AI चैटबॉट Bard की घोषणा कर दी थी। अब इसे रोल आउट करना शुरू कर दिया गया है। चैटबॉट को लोकप्रिय ChatGPT को कड़ी टक्कर देने के लिए लाया गया है, जो हाल में लॉन्च हुए GPT-4 के साथ और भी पावरफुल हो गया है। बता दें कि Google AI Chatbot को टेस्टिंग के तौर पर कुछ यूजर्स के लिए रोल आउट किया जा रहा है। अभी सभी लोगो इसका यूज नहीं कर पाएंगे। आइये, अधिक जानकारी के लिए नीचे पढ़ें। news और पढें: इस साल भारत के लोगों ने Google पर सबसे ज्यादा ये सब किया सर्च, A से लेकर Z तक की लिस्ट आई सामने

Google Bard Launch

Google ने एक नए ब्लॉग पोस्ट में कहा है कि वह कुछ यूजर्स के लिए Bard को ‘एक टेस्टिंग के रूप में’ रोल आउट कर रहा है। इच्छुक लोग चैटबॉट तक पहुंचने के लिए वेटिंग लिस्ट में शामिल हो सकते हैं। हालांकि, यह ध्यान रखना होगा कि केवल चुनिंदा यूजर्स को ही Google Bard यूज करने का मौका मिलेगा। news और पढें: Google Top Search 2025: भारतीय इंटरनेट पर सर्च करते हैं ये सब चीजें, Google ने खोली पोल

गूगल के ब्लॉग पोस्ट के अनुसार, आज कंपनी Google Bard का एक्सेस पाने के लिए विंडो शुरू कर रही है। यह एक टेस्टिंग होगी, जो यूजर्स को जेनेरेटिव AI के साथ कोलैबोरेट करने की सुविधा देगा। news और पढें: Google का नया Try-On tool फीचर भारत में लॉन्च, कपड़े खरीदने से पहले पहनकर करें ट्राई

पोस्ट में कहा गया है कि यूजर्स अपनी प्रोडक्टिविटी को बढ़ाने, अपने विचारों को तेज करने और अपनी जिज्ञासा को बढ़ावा देने के लिए AI टूल Bard का यूज कर सकते हैं। वे बार्ड से इस साल अधिक किताबें पढ़ने के अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए सुझाव मांग सकते हैं। साथ ही क्वांटम फिजिक्स को सरल शब्दों में शेयर कर सकते हैं।

क्यों लॉन्च किया Bard?

Google ने Bard को लॉन्च करके ChatGPT को टक्कर देने की कोशिश की है। हालांकि, लॉन्च के कुछ दिनों के भीतर ही इसकी गलत प्रतिक्रिया और फैक्चुअल गलतियों को लेकर आलोचना की जा रही थी। एक विवाद तब भी छिड़ गया जब रॉयटर्स ने बताया कि बार्ड ने अपने विज्ञापन में ही तथ्यात्मक रूप से गलत प्रतिक्रिया दी थी।

इसके बाद, चैटबॉट के जवाबों को बेहतर बनाने के लिए गूगल ने अपने कर्मचारियों से चैटबॉट की गलती को ठीक करने को कहा था।

अभी ये लोग कर पाएंगे यूज

अब इसे कुछ यूजर्स के लिए लाया गया है। हालांकि, अभी केवल US और UK में ही यूजर्स इसकी वेटिंग लिस्ट के लिए साइन अप कर सकते हैं। जल्द ही इसे अन्य यूजर्स के लिए भी लाया जा सकता है।