comscore

Google Meet में शामिल हुए 2 नए फीचर, कंटेंट शेयर करना हुआ आसान

Google Meet में दो नए फीचर्स को शामिल किया है, जिसकी मदद से यूजर्स को कंटेंट शेयर करने में आसानी होगी। यह फीचर लोगों को और अधिक सुविधा देंगे।

Published By: Rohit Kumar | Published: Jan 26, 2023, 05:55 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Google Meet में कंटेंट शेयरिंग फीचर हुआ आसान।
  • Google Workspace के सभी कस्टमर इस्तेमाल कर पाएंगे।
  • इस अपडेट को ग्लोबल लेवल पर रोलआउट किया गया है।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Google Meet में 2 नए फीचर्स को शामिल किया गया है, जिसके बाद यूजर्स को ऑफिस मीटिंग के दौरान नए नई सहूलियत देखने को मिलेंगी। Google Meet एक वीडियो कॉलिंग प्लेटफॉर्म है, जिसमें ऑफिस की मीटिंग से लेकर परिजनों तक से बातचीत की जा सकती है। कोरोना संक्रमण काल के दौरान जहां अधिकतर लोगों को घर के अंदर समेट दिया था, उस समय अधिकतर लोग Google Meet और Zoom का इस्तेमाल करते थे। अब कोरोना संक्रमण लगभग खत्म हो चुका है और Google Meet लोगों के आम जीवन का हिस्सा बन गया है। news और पढें: Google I/0 2025: Google Gemini 2.5 Flash हुआ अपग्रेड, Meet और Gmail में आए नए फीचर

कंटेंट शेयर करना हुआ आसान

Google ने अपने ब्लॉग पोस्ट में कहा है कि यूजर्स आसानी से अपने कंटेंट को प्रजेंटेशन के दौरान शेयर कर सकते हैं, जो वर्चुअल मीटिंग में शामिल सभी लोगों को दिखाई देगा। इसके लिए यूजर्स को फ्लोटिंग मेन्यू ऑप्शन का इस्तेमाल करना होगा। इसके अलावा अगर कोई फाइल, लिंक या कोई कंटेंट शेयर करते हैं तो वहां मौजूद लोगों को नोटिफिकेशन के माध्यम से प्राप्त हो जाएगी। news और पढें: Google Meet में जुड़ा काम का फीचर, कॉन्फ्रेंस के दौरान वीडियो में ऐड कर सकेंगे फिल्टर

Google Meet का दूसरा फीचर

Google Meet के दूसरे फीचर की बात करें तो इसने कैलेंडर के साथ अटैच लिंक को शेयर करना आसान बना दिया है। जब भी यूजर्स मीटिंग चैट के दौरान कोई भी लिंक पेस्ट करेंगे तो वह उसे कस्टमाइज कर सकते हैं। इससे पहले भी गूगल मीटर में एक नए फीचर्स को शामिल किया था, जिससे यूजर्स ऑनलाइन मीटिंग के दौरान स्टिकर शेयर कर सकते हैं। news और पढें: Google Meet पर कैसे सुधारें वीडियो कॉल की क्वालिटी, जनिए आसान तरीका

किन यूजर्स को पहले मिलेगा एक्सेस

ये नए फीचर्स Google Workspace के सभी कस्टमर्स के लिए उपलब्ध होगा। इसके साथ ही Legacy G Suite Basic और Business customer के लिए उपलब्ध होगा। पर्सनल गूगल अकाउंट यूजर्स भी इन फीचर्स को इस्तेमाल कर पाएंगे। इस अपडेट को पूरी दुनिया के लोगों के लिए जारी कर दिया है और जल्द ही यह अपडेट सभी यूजर्स तक पहुंच जाएगा।