
Written By Ashutosh Ojha
Edited By: Ashutosh Ojha | Published By: Ashutosh Ojha | Published: Aug 21, 2025, 12:48 AM (IST)
Google Pixel Watch 4 (Image source: OnLeaks x 91mobiles)
Google ने बुधवार को अपने Made by Google इवेंट में नई Pixel Watch 4 लॉन्च कर दी है। यह स्मार्टवॉच दो साइज में उपलब्ध है और इसका डिजाइन पिछले मॉडल Pixel Watch 3 के जैसा ही है। कंपनी का कहना है कि Pixel Watch 4 में नया Gemini वॉइस असिस्टेंट है, जिसे सिर्फ कलाई उठाकर एक्टिव किया जा सकता है। इसमें 40 से ज्यादा एक्सरसाइज मोड्स का सपोर्ट है और हार्ट रेट, SpO2, ECG, HRV जैसी हेल्थ फीचर्स भी शामिल हैं। इसके अलावा Loss of Pulse और Fall Detection फीचर यूजर की सुरक्षा का ध्यान रखते हैं। एक बार चार्ज करने पर यह स्मार्टवॉच 40 घंटे तक की बैटरी लाइफ देती है। और पढें: Made By Google 2025: गूगल के मेगा इवेंट का ऐलान, Pixel 10 और Pixel Watch 4 से इस दिन उठेगा पर्दा
भारत में Google Pixel Watch 4 की कीमत 41mm (Wi-Fi) वेरिएंट के लिए ₹39,900 से शुरू होती है, जबकि 45mm वेरिएंट ₹43,900 में उपलब्ध है। अमेरिका और बाकी देशों में LTE वेरिएंट भी मिलते हैं, जिनकी कीमत $449 (लगभग ₹39,000) और $499 (लगभग ₹43,400) है। कलर ऑप्शन की बात करें तो 41mm वेरिएंट को Iris, Lemongrass, Porcelain और Obsidian कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। वहीं 45mm वेरिएंट Moonstone, Porcelain और Obsidian कलर्स में उपलब्ध है। और पढें: Google Pixel Watch 4 की इमेज लीक, स्पीकर के साथ मिलेगा क्राउन बटन
Pixel Watch 4 में पिछले मॉडल के जैसा कर्व्ड डिस्प्ले है, लेकिन इसमें Bezel और पीक ब्राइटनेस को बेहतर किया गया है। यह Actua 360 हमेशा ऑन रहने वाली डिस्प्ले के साथ आती है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 3000 निट्स तक है और Bezel Pixel Watch 3 की तुलना में 16% पतले हैं। इस स्मार्टवॉच में नया Snapdragon W5 Gen 2 प्रोसेसर है, जो पहले के Gen 1 चिप का अपग्रेड है। Google के अनुसार, Pixel Watch 4 स्मार्ट रिप्लाई और Gemini वॉइस असिस्टेंट का सपोर्ट देती है। स्मार्टवॉच Material 3 Expressive UI पर चलती है।
Meet #PixelWatch 4 —precision crafted & performance ready.
📈 View your real-time progress
🏃Know how hard to push with Cardio Load
🗣️Raise your wrist to talk to @GeminiApp*
🫀Train with our most accurate heart rate tracking**See video for info & learn more:… pic.twitter.com/bTiqZL1V3C
— Made by Google (@madebygoogle) August 20, 2025
Pixel Watch 4 में 40 से ज्यादा एक्सरसाइज मोड्स हैं, जो रीयल टाइम में डेटा दिखाते हैं और कस्टम रन प्लान बनाने में मदद करते हैं। Loss of Pulse फीचर यूजर की पल्स को देखता है और कोई असामान्य स्थिति होने पर इमरजेंसी कॉन्टेक्ट को सूचना भेजता है। इसके अलावा Fall Detection, ECG, SpO2, HRV और सांस लेने की दर मापने की सुविधा भी है। कनेक्टिविटी में डुअल-फ्रीक्वेंसी GPS, Wi-Fi और LTE सपोर्ट शामिल है। 41mm वेरिएंट 30 घंटे और 45mm वेरिएंट 45 घंटे तक का यूसेज देता है। नया फास्ट चार्जिंग डॉक 25% फास्ट चार्जिंग देता है और 0 से 50% तक चार्जिंग सिर्फ 15 मिनट में पूरी हो जाती है।