comscore

Google खोलेगा फोटो की सच्चाई, बताएगा असली है या AI-जनरेटेड

Google जल्द About this Image नाम का फीचर लेकर आने वाला है। इस फीचर की मदद से यूजर्स आसानी से जान सकेंगे फोटो असली है या फिर AI जनरेटेड।

Published By: Manisha | Published: Sep 18, 2024, 02:01 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Google जल्द ही एक नया फीचर लेकर आने वाला है। इस फीचर की मदद से यूजर्स आसानी से AI जनरेटेड फोटो को पहचान सकेंगे। रिपोर्ट्स की मानें, तो इस फीचर को ‘About this image’ नाम से पेश किया जाएगा। इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को उस फोटो पर क्लिक करना होगा, जिसे वह जानना चाहते हैं कि वो असली है या फिर AI जनरेटेड। उस फोटो पर क्लिक करके उन्हें नया ‘About this image’ का ऑप्शन मिलेगा। इस ऑप्शन पर क्लिक करके गूगल आपके लिए फोटो को एनालाइज करेगा और उसके बाद रिजल्ट में आपको बताएगा कि वो फोटो असली है या फिर एआई जनरेटेड। news और पढें: Google Maps में आया बड़ा AI अपडेट, अब पैदल चलने और साइकिल चलाने वालों को भी मिलेगा Gemini का Support

Google Making It Easier To Track AI-Generated Media

Google का नया ‘About this Image’ फीचर Metadata के जरिए गूगल सर्च करके उस इमेज की डिटेल्स एनालाइज करता है। इस तरीके से फोटो के सोर्स को ट्रैक किया जाएगा। इस नए ‘About this Image’ फीचर पर क्लिक करके यूजर्स डायरेक्टली गूगल के जरिए उस फोटो से जुड़ी जानकारी हासिल कर सकेंगे। इससे उस फोटो के ऑरिजनल सोर्स की जानकारी यूजर्स को प्राप्त होगी। news और पढें: Google ने लॉन्च किया Project Genie, अब बनाए अपनी खुद की वर्चुअल दुनिया और करें एक्सप्लोर

उदाहरण के तौर पर यदि आप कोई सेलेब्रिटी की तस्वीर ऑनलाइन दिखती है, तो आपको उस फोटो के ऑरिजनल सोर्स को जानने की सुविधा इस नए गूगल फीचर के जरिए मिलेगी। आप इस फीचर के जरिए वेरिफाई कर सकेंगे कि यह फोटो असली है या फिर इसके साथ AI के जरिए कोई छेड़छाड़ की गई है। news और पढें: Google Chrome में आया Auto Browse फीचर, ऑनलाइन फॉर्म भरना और ऑर्डर करना अब हुआ आसान

Add Techlusive as a Preferred SourceAddTechlusiveasaPreferredSource

फिलहाल Google ‘About this image’ फीचर डेवलपमेंट स्टेज में है। इस फीचर को रोलआउट होने में थोड़ा समय लग सकता है। रिपोर्ट्स की मानें, तो इस फीचर को आने वाले महीने में ग्लोबली रोलआउट किया जा सकता है। फिलहाल, कंपनी ने इस फीचर के रोलआउट व उपलब्धता से जुड़ी जानकारी रिवील नहीं की है।