17 Aug, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Google खोलेगा फोटो की सच्चाई, बताएगा असली है या AI-जनरेटेड

Google जल्द About this Image नाम का फीचर लेकर आने वाला है। इस फीचर की मदद से यूजर्स आसानी से जान सकेंगे फोटो असली है या फिर AI जनरेटेड।

Published By: Manisha

Published: Sep 18, 2024, 02:01 PM IST

samsung - 2024-09-18T135947.417

Google जल्द ही एक नया फीचर लेकर आने वाला है। इस फीचर की मदद से यूजर्स आसानी से AI जनरेटेड फोटो को पहचान सकेंगे। रिपोर्ट्स की मानें, तो इस फीचर को ‘About this image’ नाम से पेश किया जाएगा। इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को उस फोटो पर क्लिक करना होगा, जिसे वह जानना चाहते हैं कि वो असली है या फिर AI जनरेटेड। उस फोटो पर क्लिक करके उन्हें नया ‘About this image’ का ऑप्शन मिलेगा। इस ऑप्शन पर क्लिक करके गूगल आपके लिए फोटो को एनालाइज करेगा और उसके बाद रिजल्ट में आपको बताएगा कि वो फोटो असली है या फिर एआई जनरेटेड।

Google Making It Easier To Track AI-Generated Media

Google का नया ‘About this Image’ फीचर Metadata के जरिए गूगल सर्च करके उस इमेज की डिटेल्स एनालाइज करता है। इस तरीके से फोटो के सोर्स को ट्रैक किया जाएगा। इस नए ‘About this Image’ फीचर पर क्लिक करके यूजर्स डायरेक्टली गूगल के जरिए उस फोटो से जुड़ी जानकारी हासिल कर सकेंगे। इससे उस फोटो के ऑरिजनल सोर्स की जानकारी यूजर्स को प्राप्त होगी।

उदाहरण के तौर पर यदि आप कोई सेलेब्रिटी की तस्वीर ऑनलाइन दिखती है, तो आपको उस फोटो के ऑरिजनल सोर्स को जानने की सुविधा इस नए गूगल फीचर के जरिए मिलेगी। आप इस फीचर के जरिए वेरिफाई कर सकेंगे कि यह फोटो असली है या फिर इसके साथ AI के जरिए कोई छेड़छाड़ की गई है।

TRENDING NOW

फिलहाल Google ‘About this image’ फीचर डेवलपमेंट स्टेज में है। इस फीचर को रोलआउट होने में थोड़ा समय लग सकता है। रिपोर्ट्स की मानें, तो इस फीचर को आने वाले महीने में ग्लोबली रोलआउट किया जा सकता है। फिलहाल, कंपनी ने इस फीचर के रोलआउट व उपलब्धता से जुड़ी जानकारी रिवील नहीं की है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language