Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: May 08, 2023, 12:50 PM (IST)
टेक जाइंट Google ने अपने सबसे खास फीचर नियरबाय शेयर (Nearby Share) को आज दुनियाभर के विंडोज यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया है। इस फीचर की मदद से अब यूजर अपना निजी डेटा आसानी से विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाले कंप्यूटर या लैपटॉप से एंड्रॉइड फोन पर ट्रांसरफर कर पाएंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नियरबाय शेयर सुविधा को साल 2020 में एंड्रॉइड डिवाइस के लिए रिलीज किया गया था। और पढें: TikTok की कंपनी ने लॉन्च किया नया AI इमेज एडिटर, दावा किया Google Nano Banana से है बेहतर
गूगल के ऑफिशियल ब्लॉगपोस्ट के मुताबिक, कंपनी ने कहा कि नियरबाय शेयर फीचर को 31 मार्च को कुछ रीजन के बीटा यूजर्स के लिए पेश किया गया था। यह डेटा शेयर करने का आसान तरीका है। अब इस फीचर को ग्लोबली रोलआउट कर दिया गया है। और पढें: क्या आपने अभी तक नहीं बनाया Instagram वाला वायरल 3D फिगर? मिनटों में ऐसे बनाएं
गूगल का यह फीचर एप्पल के AirDrop फीचर की तरह काम करता है। विंडोज प्लेटफॉर्म में इस सुविधा के आने से अब यूजर एक क्लिक में अपने पीसी से एंड्रॉइड डिवाइस में सीधा फाइल ट्रांसफर कर पाएंगे। साथ ही, यूजर्स को एंड्रॉइड से विंडोज पर काम करने वाले डिवाइस में डेटा भेजने की सुविधा भी मिलेगी। इससे पहले यूजर केवल एंड्रॉइड से एंड्रॉइड में डेटा ट्रांसफर कर पाते थे। और पढें: Google Gemini में आया धांसू फीचर, अब ऑडियो फाइल भी कर सकते है अपलोड
कंपनी के मुताबिक, नियरबाय शेयर फीचर तभी काम करेगा, जब यूजर डिवाइस नीचे बताई गई रिक्वायरमेंट्स से लैस होंगे।
बता दें कि गूगल इस समय स्लाइडर फीचर पर काम कर रहा है। इस फीचर के आने से यूजर्स को एक ही जगह पर नोटिफिकेशन व रिंगटोन वॉल्यूम को कंट्रोल करने की सुविधा मिलेगी। पिछले दिनों आई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो कंपनी Android 13 QPR3 या Android 14 के अपडेट के साथ स्लाइडर फीचर को ला सकती है।
ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इस फीचर जल्द ही रोलआउट किया जाएगा। हालांकि, गूगल ने अभी तक स्लाइडर की लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।
रिपोर्ट्स में आगे बताया गया कि इससे पहले Android 13 QPR2 बीटा 1 में एक ADB कमांड को स्पॉट किया गया था। इससे पता चला कि प्लेटफॉर्म पर रिंग और नोटिफिकेशन के लिए अलग-अलग स्लाइडर को ऐड किया गया। साथ ही, मीडिया, कॉल व अलार्म के लिए भी अलग से स्लाइडर को देखा गया था।