
Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Oct 09, 2025, 02:41 PM (IST)
Google Search Live
Google ने भारत में अपनी नई सुविधा Search Live लॉन्च कर दी है, जिससे यूजर्स अब अपने मोबाइल फोन के कैमरा और माइक्रोफोन का इस्तेमाल करके जानकारी इंटरेक्टिव तरीके से खोज सकते हैं। अमेरिका के बाद भारत पहला ऐसा देश बन गया है, जहां यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इस AI फीचर की मदद से आप Google Search से सीधे बात कर सकते हैं। मतलब आप अपना सवाल बोलकर या टाइप करके पूछ सकते हैं और Search Live तुरंत आपको इंटरनेट से ताजा जानकारी दिखा देगा। और पढें: iOS और Android में आया Google का नया ‘Collaborate with Gemini’ फीचर, अब Drive पर मिलेंगी ये सुविधाएं
Search Live Google के Gemini Live जैसा काम करता है, जो पहले से Gemini ऐप में है। फर्क बस इतना है कि Search Live सीधे इंटरनेट से सही और ताजा जानकारी लाकर यूजर से बात करते हुए जवाब देती है। उदाहरण के लिए, अगर कोई यूजर घर पर आइस्ड कॉफी बनाना सीखना चाहता है और Search Live से पूछे कि सामग्री कैसे और किस क्रम में मिलानी है, तो उसे तुरंत आसान और सही जानकारी मदद मिल जाएगी। और पढें: Google ने Android के लिए पेश किया AI गेमिंग कोच, गेम खेलते समय देगा लाइव टिप्स
भारत में Search Live फीचर धीरे-धीरे रोल आउट हो रहा है और अगले कुछ हफ्तों में और ज्यादा यूजर्स के लिए उपलब्ध हो जाएगा। यह सुविधा फिलहाल हिंदी और अंग्रेजी में इस्तेमाल की जा सकती है। Google ने यह भी बताया कि भारत में वॉइस और विज़ुअल सर्च के लिए उनका सबसे बड़ा यूजर बेस मौजूद है। यूजर्स को बस अपने Android या iOS डिवाइस पर Google ऐप का लेटेस्ट वर्जन अपडेट करना होगा फिर ऐप खोलकर सर्च बार के नीचे Live आइकॉन पर टैप करना है या फिर Google Lens में जाकर नीचे दिए Live टैब को चुनकर कैमरा से सवाल पूछ सकते हैं। और पढें: अब Pixel 10 नहीं, हर Android फोन में मिलेगा Google का ये कमाल का AI फीचर
इसके अलावा Google ने अपने AI मोड को अब और ज्यादा भारतीय भाषाओं में उपलब्ध कर दिया है। अब यह फीचर बंगाली, कन्नड़, मलयालम, मराठी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में भी इस्तेमाल किया जा सकेगा। Google का कहना है कि यह फीचर Gemini मॉडल की एडवांस्ड रीजनिंग टेक्नलॉजी पर आधारित है, जो केवल ट्रांसलेशन तक सीमित नहीं है, बल्कि स्थानीय भाषाओं की बारीकियों को भी समझ सकता है। यह नई भाषाओं में AI मोड की सुविधा भी अगले सप्ताह से धीरे-धीरे सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगी।