29 Aug, 2025 | Friday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Google I/O 2025 इवेंट की डेट अनाउंस, Android 16 ऑपरेटिंग सिस्टम से उठेगा पर्दा

Google I/O 2025 इवेंट की डेट अनाउंस हो गई है, जो अगले सप्ताह से शुरू होगा। इवेंट के दौरान Android 16 के साथ-साथ अपग्रेडेड Google Gemini और नए AI फीचर्स से पर्दा उठाया जा सकता है।

Published By: Ajay Verma

Published: May 12, 2025, 11:34 AM IST

google

Google I/O 2025 का इंतजार करने वालों के लिए बड़ी खबर है। टेक जाइंट Google ने अपने मेगा इवेंट की डेट की घोषणा कर दी है। यह इवेंट अगले हफ्ते शुरू होगा, जिसमें Gemini के अपग्रेडेड फीचर्स से लेकर Android 16 तक से पर्दा उठाया जाएगा। इसके साथ ही वेब और क्लाउड को लेकर भी अहम अनाउंसमेंट की जा सकती हैं। पिछले वर्ष की तरह इस बार भी इवेंट कैलिफोर्निया में आयोजित होगा। इसकी लाइव स्ट्रीमिंग भी की जाएगी।

Google I/O 2025

गूगल के मुताबिक, सालाना होने वाले Google I/O 2025 इवेंट 20 से 21 तक चलेगा। इस दौरान इवेंट को यूट्यूब और सोशल मीडिया हैंडल पर लाइव स्ट्रीम के जरिए घर बैठे देखा जा सकेगा। इसके लिए यूजर्स को पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर खुद को रजिस्टर करना होगा।

इस साल हो सकते हैं ये घोषणाएं

Android 16

इस वर्ष होने वाले गूगल इवेंट में एंड्रॉइड 16 को रिलीज किया जा सकता है। इस ओएस के आने से स्मार्टफोन पूरी तरह से बदल जाएगा। इसमें नए डिजाइन वाला कंट्रोल पैनल देखने को मिल सकता है। फीचर्स की बात करें, तो यूजर्स को 16 में हेल्थ कनेक्ट 2.0 और कई एक्सेसिबिलिटी जैसे महत्वपूर्ण फीचर मिल सकते हैं। इसके अलावा, बैटरी ऑप्टिमाइज करने का विकल्प भी मिलेगा।

Google Gemini अपडेट

गूगल के आईओ इवेंट में जेमिनी के अपग्रेडेड वर्जन को पेश किया जा सकता है। इसके अलावा, गूगल एआई स्टूडियो और नोटबुकएलएम को भी अपडेट किए जाने की संभावना है। यही नहीं जेमिनी की सब्सक्रिप्शन से जुड़ा नया प्लान भी लॉन्च किया जा सकता है।

TRENDING NOW

Android XR

कंपनी इस साल एंड्रॉइड एक्स ऑपरेटिंग सिस्टम को लॉन्च कर सकती है, जिसे खासतौर पर ऑगमेंटेड और मिक्स्ड रियलिटी वाले डिवाइस के लिए लाया जाने वाला है। इससे यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस मिलेगा और मेटा (Meta) को जोरदार टक्कर मिलेगी।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language