Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: May 12, 2025, 11:34 AM (IST)
Google I/O 2025 का इंतजार करने वालों के लिए बड़ी खबर है। टेक जाइंट Google ने अपने मेगा इवेंट की डेट की घोषणा कर दी है। यह इवेंट अगले हफ्ते शुरू होगा, जिसमें Gemini के अपग्रेडेड फीचर्स से लेकर Android 16 तक से पर्दा उठाया जाएगा। इसके साथ ही वेब और क्लाउड को लेकर भी अहम अनाउंसमेंट की जा सकती हैं। पिछले वर्ष की तरह इस बार भी इवेंट कैलिफोर्निया में आयोजित होगा। इसकी लाइव स्ट्रीमिंग भी की जाएगी। और पढें: Google I/O 2025: गूगल का मेगा इवेंट आज, जानें कब और कहां देखें लाइव स्ट्रीम
गूगल के मुताबिक, सालाना होने वाले Google I/O 2025 इवेंट 20 से 21 तक चलेगा। इस दौरान इवेंट को यूट्यूब और सोशल मीडिया हैंडल पर लाइव स्ट्रीम के जरिए घर बैठे देखा जा सकेगा। इसके लिए यूजर्स को पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर खुद को रजिस्टर करना होगा। और पढें: Google I/O 2025 से पहले आयोजित होगा The Android Show: I/O Edition, डेट का ऐलान
इस वर्ष होने वाले गूगल इवेंट में एंड्रॉइड 16 को रिलीज किया जा सकता है। इस ओएस के आने से स्मार्टफोन पूरी तरह से बदल जाएगा। इसमें नए डिजाइन वाला कंट्रोल पैनल देखने को मिल सकता है। फीचर्स की बात करें, तो यूजर्स को 16 में हेल्थ कनेक्ट 2.0 और कई एक्सेसिबिलिटी जैसे महत्वपूर्ण फीचर मिल सकते हैं। इसके अलावा, बैटरी ऑप्टिमाइज करने का विकल्प भी मिलेगा। और पढें: Google I/O 2025 Event की आ गई डेट, होंगी ये बड़ी घोषणाएं
गूगल के आईओ इवेंट में जेमिनी के अपग्रेडेड वर्जन को पेश किया जा सकता है। इसके अलावा, गूगल एआई स्टूडियो और नोटबुकएलएम को भी अपडेट किए जाने की संभावना है। यही नहीं जेमिनी की सब्सक्रिप्शन से जुड़ा नया प्लान भी लॉन्च किया जा सकता है।
कंपनी इस साल एंड्रॉइड एक्स ऑपरेटिंग सिस्टम को लॉन्च कर सकती है, जिसे खासतौर पर ऑगमेंटेड और मिक्स्ड रियलिटी वाले डिवाइस के लिए लाया जाने वाला है। इससे यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस मिलेगा और मेटा (Meta) को जोरदार टक्कर मिलेगी।