Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Dec 12, 2025, 04:42 PM (IST)
Google Disco
टेक दुनिया में इस साल AI ब्राउजर की खूब चर्चा रही है। Google, OpenAI, Perplexity जैसे बड़े नाम अपने-अपने AI चैटबॉट्स और स्मार्ट ब्राउजर पेश कर चुके हैं लेकिन अब Google ने एक और बड़ा कदम उठाया है Google Disco नाम का नया AI ब्राउजर। यह Gemini 3 पर आधारित एक एक्सपेरिमेंटल ब्राउजर है, जिसे Chrome टीम ने डेवलप किया है। खास बात यह है कि यह पहले के ब्राउजर की तरह सिर्फ वेब ब्राउज नहीं कराता, बल्कि आपकी प्रॉम्प्ट को समझकर खुद ही कस्टम मिनी-ऐप बना देता है। Google का दावा है कि Disco ‘modern web’ को नए तरीके से देखने और बनाने की दिशा में बनाया गया है। और पढें: CES 2026: Google TV के लिए Gemini को मिला बड़ा AI अपग्रेड, मिलेंगे ये फीचर्स
Google Disco की सबसे अनोखी फीचर है GenTabs, यह एक ऐसा टूल है जो किसी भी क्वेरी या प्रॉम्प्ट को लेकर खुद ही कई टैब खोलता है और उन जानकारी के आधार पर एक कस्टम ऐप तैयार कर देता है जैसे अगर आप Disco से ‘Himachal trip के लिए travel tips’ पूछें, तो यह खुद ही एक ट्रैवल प्लानर ऐप बना देगा जिसमें आइडिया, जगहें, बजट और दिन-ब-दिन का पूरा प्लान शामिल होगा। स्टूडेंट्स के लिए यह और भी कमाल की चीज है क्योंकि GenTabs किसी भी टॉपिक पर विजुअल स्टडी टूल्स, चार्ट, नोट्स और समझाने वाला ऐप तैयार कर सकता है यानी सिर्फ एक प्रॉम्प्ट से पूरा स्टडी ऐप आपके सामने। और पढें: Year Ender 2025: ये साल AI के मामले में रहा खास, इन 5 चीजों की हुई ज्यादा चर्चा
और पढें: Google ने लॉन्च किया Gemini 3 Flash, जानें ये कैसे है कोडिंग और स्पीड में 3 Pro मॉडल से बेहतर?
ChatGPT, Gemini जैसे AI चैटबॉट्स बहुत कुछ कर सकते हैं लेकिन Google Disco की सबसे खास बात है यह आपके ब्राउजर और चैट हिस्ट्री से रियल-टाइम जानकारी लेकर पूरी तरह पर्सनलाइज्ड ऐप बनाता है मतलब अगर आप पहले ट्रेवल, शिक्षा या काम से जुड़े टॉपिक सर्च कर चुके हैं तो Disco उसी हिसाब से ज्यादा सटीक और आपके काम का ऐप तैयार करेगा। इसके अलावा बना हुआ ऐप आप अपनी भाषा में कमांड देकर बदल, एडिट या ट्यून कर सकते हैं। Disco का GenTabs हर ऐप में उन सोर्सेज के लिंक भी दिखाता है ताकि यूजर को पता रहे कि जानकारी कहां से आई है। यह फीचर इसे बाकी AI ब्राउजर से काफी आगे ले जाता है।
Google ने जानकारी दी है कि फिलहाल जो लोग Disco को ट्राई करना चाहते हैं, उन्हें Google Labs की वेबसाइट पर जाकर वेटलिस्ट में नाम जोड़ना होगा, अभी यह एक्सपेरिमेंटल ऐप केवल macOS यूजर्स के लिए उपलब्ध है। कंपनी ने कहा है कि Disco से जुड़ी आइडियाज भविष्य में Google के दूसरे प्रोडक्ट्स में भी शामिल किए जा सकते हैं लेकिन यह अभी साफ नहीं है कि Disco को आम पब्लिक के लिए कब और कैसे लॉन्च किया जाएगा। फिलहाल यह एक एक्सपेरिमेंटल प्रोजेक्ट है लेकिन इसमें कोई शक नहीं कि अगर Google Disco सफल होता है, तो यह वेब ब्राउजिंग के तरीके को पूरी तरह बदल सकता है।