comscore

Google ने Android 14 Beta 1.1 किया रिलीज, बेहतर हुआ यूजर एक्सपीरियंस

Google ने Android 14 Beta 1.1 अपडेट रिलीज किया है। इस अपडेट के साथ गूगल ने पिछले वर्जन में आने वाले कई दिक्कतों को दूर किया है और यूजर एक्सपीरियंस बेहतर बनाने की कोशिश की है।

Published By: Harshit Harsh | Published: Apr 28, 2023, 08:33 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Google ने Android 14 का नया बीटा रिलीज किया है।
  • पिछले वर्जन के मुकाबले इसमें कई बग्स फिक्स किए गए हैं।
  • यह नया वर्जन यूजर एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाएगा।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Google ने Android 14 Beta 1.1 वर्जन डेवलपर्स और बीटा टेस्टर्स के लिए रिलीज किया है। टेक्नोलॉजी कंपनी ने नए अपडेट में पिछले वर्जन की खामियों को फिक्स किया है। कई बीटा टेस्टर्स ने Beta 1 में कुछ खामियों की पहचान की थी, जिसे इस नए वर्जन में ठीक किया गया है। हालांकि, अभी इस वर्जन में भी कुछ खामी हो सकती है, जो आगे चलकर Beta 2 में फिक्स की जाएंगी। आइए, जानते हैं गूगल के अपकमिंग मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम Android 14 के नए Beta 1.1 वर्जन में यूजर्स को कैसा एक्सपीरियंस मिलेगा? news और पढें: Android 14 का इंतजार खत्म! जारी हुआ आखिरी बीटा अपडेट

अगले महीने 10 मई को आयोजित होने वाले Google I/O 2023 में गूगल अपने अपकमिंग मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम को पेश कर सकता है, जिसे साल की दूसरी छमाही में Pixel स्मार्टफोन के लिए रिलीज किया जाएगा। गूगल Android 14 के स्टेबल वर्जन की तैयारी कर रहा है, जिसके लिए टेक कंपनी लगातारा बीटा अपडेट्स जारी कर रही है। इन अपडेट्स के रिलीज होने के बाद बीटा टेस्टर्स और डेवलपर्स अपना फीडबैक शेयर करेंगे। इसके बाद गूगल इस ऑपरेटिंग सिस्टम का स्टेबल वर्जन रिलीज करेगा। news और पढें: इन डिवाइस में मिल रहा Android 14 का नया वर्जन, जानें कैसे करें डाउनलोड

नया वर्जन रोल आउट

Android 14 Beta 1.1 का बिल्ड नंबर UPB1.230309.017.A1 है, जिसे Google Pixel 6, Pixel 6 Pro और Pixel 6a के लिए रिलीज किया गया है। वहीं, UPB1.230309.017 को Pixel 4a 5G के लिए रोल आउट किया गया है। जिन बीटा टेस्टर्स ने Android Beta प्रोग्राम में रजिस्टर करवाया है, उन्हें ये दोनों बीटा अपडेट मिलेंगे। साथ ही, गूगल आने वाले कुछ दिनों में अन्य डिवाइसेज के लिए भी नया बीटा अपडेट रिलीज कर सकता है।

जिन यूजर्स ने Android Beta प्रोग्राम में रजिस्टर्ड कराया है उन्हें इसका पैच OTA अपडेट के जरिए मिलेगा या फिर यूजर्स इस OTA फाइल को मैनुअली भी एलिजिबल डिवाइसेज में डाउनलोड कर सकते हैं।

Android 14 Beta 1.1 में ये बग्स हुए फिक्स

  • गूगल ने इस बीटा 1.1 वर्जन में सिस्टम UI क्रैश होने वाली दिक्कत को दूर किया है। यूजर्स को वॉलपेपर और स्टाइल स्क्रीन को एक्सेस करने में यह दिक्कत आ रही थी।
  • इसके अलावा फिंगरप्रिंट अनलॉक के एक्सेस में आने वाली दिक्कत को भी नए बिल्ड में ठीक किया गया है।
  • मोबाइल नेटवर्क के स्टेटस डिस्प्ले में आने वाली दिक्कत को भी नए अपडेट में दूर किया गया है।
  • कई यूजर्स ने पिछले वर्जन में SIM कार्ड या eSIM कार्ड डिटेक्ट करने में आने वाली दिक्कत के बारे में बताया है, जिसे इस बिल्ड में फिक्स कर दिया गया है।
  • स्मार्ट लॉक इनेबल होने पर लॉक स्क्रीन के मैसेज डिस्प्ले में आने वाली दिक्कत को भी नए अपडेट में दूर कर लिया गया है।
  •  इसके अलावा ओवरऑल सिस्टम को अपग्रेड किया गया है और यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने की कोशिश की गई है।