Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Sep 24, 2025, 12:53 PM (IST)
Gmail
Google ने अपने ईमेल ऐप Gmail में Android और iOS के लिए नई सुविधाएं जोड़ दी हैं। अब यूजर्स नोटिफिकेशन बार से सीधे ईमेल को “Mark as read” यानी पढ़ा गया दिखा सकते हैं, पहले Android में नोटिफिकेशन में सिर्फ ईमेल डिलीट करने या रिप्लाई करने का ऑप्शन था। इस साल की शुरुआत में कुछ लोगों ने यह नया फीचर देखा था और अब यह धीरे-धीरे सभी Android यूजर्स के लिए उपलब्ध हो रहा है। इससे ईमेल को मैनेज करना आसान और तेज हो जाएगा।
नई सुविधा के अनुसार Android यूजर्स नोटिफिकेशन में नए “Mark as read” ऑप्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर यह ऑप्शन अभी दिखाई नहीं दे रहा है, तो कुछ हफ्तों में यह उपलब्ध हो जाएगा। हर व्यक्ति का ईमेल इस्तेमाल अलग होता है। जो लोग हर ईमेल को तुरंत डिलीट या आर्काइव करते हैं, उनके लिए यह फीचर ज्यादा मायने नहीं रखता, लेकिन जो लोग ईमेल को इकट्ठा कर रखते हैं और जल्दी यह पहचानना चाहते हैं कि कौन सा ईमेल पढ़ा जा चुका है और कौन सा नहीं, उनके लिए यह ऑप्शन बहुत मददगार साबित होगा।
इस नए फीचर के साथ Gmail ने iOS यूजर्स के लिए नोटिफिकेशन में सेंडर की फोटो दिखाने का ऑप्शन भी जोड़ा है। इससे यूजर्स आसानी से पहचान सकते हैं कि कौन सा ईमेल पहले पढ़ना चाहिए। अगर नोटिफिकेशन में पूरी जानकारी नहीं दिखती, तो ईमेल खोलकर भी उसे पढ़ा हुआ दिखाया जा सकता है, लेकिन जल्दी से ईमेल पढ़ने या बंद करने के लिए यह तरीका आसान और समय बचाने वाला है।
इसके अलावा Gmail ने हाल ही में शॉपिंग फीचर्स भी पेश किए हैं। इसमें Purchases सेक्शन और अपग्रेडेड Promotions टैब शामिल हैं। Purchases सेक्शन में सभी ऑर्डर और डिलीवरी अपडेट एक जगह दिखाई देंगे, साथ ही “Arriving Soon” रॉ में आने वाले पैकेज का ट्रैकिंग भी होगा। Promotions टैब में Most relevant सॉर्टिंग ऑप्शन है, जिससे वह ब्रांड पहले दिखाई देंगे जिनसे आप सबसे ज्यादा जुड़े हैं। इसके अलावा समय पर मिलने वाले ऑफर्स की नोटिफिकेशन भी इस टैब में मिलती है। ये सभी फीचर्स Android, iOS और वेब पर उपलब्ध होंगे और ईमेल का यूज और भी स्मार्ट और सुविधाजनक बनाएंगे।