comscore

Flipkart से Apple लैपटॉप मना पड़ा भारी, पैकेज खोलते ही उड़ गए होश

Flipkart स्कैम से जुड़ा ताजा मामला सामने आया है। एक शख्स ने फ्लिपकार्ट से 76,000 रुपये की कीमत वाला MacBook ऑर्डर किया, लेकिन उसने जैसे ही पैकेज खोला तो उसके होश उड़ गए।

Published By: Manisha | Published: Aug 24, 2023, 04:34 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Flipkart से लैपटॉप ऑर्डर करना पड़ा भारी
  • लैपटॉप की जगह पैकेज में मिला boAt स्पीकर
  • फ्लिपकार्ट ने रिफंड देने से भी किया मना
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Flipkart: ऑनलाइन शॉपिंग का क्रेज लोगों के बीच काफी बढ़ता जा रहा है, लेकिन इसी दौरान लोगों के साथ होने वाले फ्रॉड और स्कैम भी बढ़ते जा रहे हैं। कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें यूजर्स ई-कॉमर्स साइट से Apple iPhone या फिर प्रीमियम डिवाइस ऑनलाइन ऑर्डर करते हैं, लेकिन पैकेज खोलने पर उन्हें कभी साबुन, तो कभी ईंट रिसीव होती है। ऐसा ही एक Flipkart से जुड़ा ताजा मामला सामने आया है। एक स्टूडेंट ने फ्लिपकार्ट से 76,000 रुपये की कीमत वाला MacBook ऑर्डर किया, लेकिन उसने जैसे ही डिब्बा खोला उसके होश उड़ गए। सिर्फ इतना ही नहीं शिकायत करने पर फ्लिपकार्ट ने उसे रिफंड देने से भी इनकार कर दिया। आइए जानते हैं पूरा मामला। news और पढें: 256GB स्टोरेज और Tensor G5 वाले Google Pixel 10 पर 7000 का भारी Discount, न मिस करें जंबो Offer

अथर्व खंडेलवाल नाम के शख्स ने X (Twitter) प्लेटफॉर्म के जरिए अपने साथ हुए Flipkart फ्रॉड की जानकारी शेयर की है। अथर्व ने बताया कि उसने फ्लिपकार्ट से 76,000 की कीमत वाला MacBook ऑर्डर किया था, लेकिन जब उसने पैकेज खोला तो उसे डिब्बे में मैकबुक की जगह 3000 रुपये की कीमत वाला boAt स्पीकर मिला। इसके बाद जब उन्होंने इसकी शिकायत फ्लिपकार्ट से की, तो उन्होंने उसे रिफंड देने से भी मना कर दिया। news और पढें: 5 Mobile Phones under 10000: OPPO से लेकर POCO तक, ये दमदार स्मार्टफोन 10 हजार से कम में खरीदें


अथर्व ने बताया कि उसे 13 अगस्त को उसके द्वारा ऑर्डर किया गया मैकबुक डिलीवर होने वाला था, लेकिन बाद में इसकी डिलीवरी डेट 15 अगस्त कर दी गई। ऑर्डर लेट होने की वजह से अथर्व ने खुद Flipkart hub जाकर पर्सनली पैकेज कलेक्ट किया। जैसे ही वह फ्लिपकार्ट के ऑफिस पहुंचा, वहां एक शख्स ने उन्हें पैकेज रिसीव करने से पहले OTP देने को कहा। अथर्व ने बिना पैकेज खोले डिलीवरी पर्सन को ओटीपी दे दिया और पार्सल घर ले आया। हालांकि, जब घर आकर उसने पैकेज खोला, तो उसके होश उड़ गए। उस पैकेज में 3 हजार रुपये की कीमत वाले boAt का स्पीकर मौजूद था।

Flipkart ने रिफंड देने से किया मना

अपने साथ हुए इस स्कैम की जानकारी अथर्व ने फ्लिपकार्ट को दी। हालांकि, फ्लिपकार्ट ने रिस्पॉन्स देते हुए उसे रिफंड देने से मना कर दिया। फ्लिपकार्ट ने कहा कि उनके कुछ प्रोडक्ट ‘No Returns’ पॉलिसी के साथ आते हैं। Apple के प्रोडक्ट नो-रिटर्न पॉलिसी के साथ आते हैं।