comscore

Flipkart सेल में फिर हुआ धोखा, iPhone 16 किया था ऑर्डर, बॉक्स में निकला... शख्स के उड़े होश

Flipkart Sale scam: फ्लिपकार्ट सेल के दौरान शख्स ने iPhone 16 ऑर्डर किया था, लेकिन डिलीवरी के दौरान बॉक्स खोलते ही शख्स से होश उड़ गए। यहां जानें बॉक्स में क्या निकला।

Published By: Manisha | Published: Oct 06, 2025, 12:23 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Flipkart Big Billion Days सेल खत्म हो चुकी है। सेल के दौरान ई-कॉमर्स जाइंट ने प्रीमियम स्मार्टफोन पर कई शानदार डील्स व डिस्काउंट ऑफर्स पेश किए थे। लोगों ने बढ़-चढ़कर इस सेल में हिस्सा लिया और कई प्रीमियम डिवाइस की खरीदारी की। हालांकि, अब-जब ऑर्डर की डिलीवरी हो रही है, तब लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए अपना गुस्सा निकाल रहे है। ऐसा ही एक पोस्ट Twitter (X) पर वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में शख्स ने जानकारी दी कि उन्होंने सेल के दौरान आईफोन 16 ऑर्डर किया था, लेकिन डिलीवरी के बाद जब उन्होंने बॉक्स खोला तो उनके होश उड़ गए। news और पढें: Flipkart Buy Buy 2025 Sale: इस तारीख से शुरू होगी सेल, iPhone 16 से लेकर Samsung S24 तक सब कुछ मिलेगा सस्ता

Bharath Kumar S नाम के यूजर ने X पर अपना गुस्सा निकालते हुए एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट के जरिए उन्होंने जानकारी दी कि उन्होंने Flipkart सेल के दौरान iPhone 16 ऑर्डर किया था, लेकिन डिलीवरी के दौरान जब उन्होंने बॉक्स खोला तो उसमें iPhone की जगह Samsung फोन निकला। यह फोन Samsung Galaxy S24 था। news और पढें: iPhone 16 की कीमत में आई बड़ी गिरावट, लेकिन इस बार Flipkart-Amazon पर नहीं यहां से खरीदें

Flipkart Scam

यूजर ने अपने पोस्ट में Flipkart को टैग किया और कहा कि यह उनके साथ स्कैम हुआ है। साथ ही उन्होंने सेल पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर ई-कॉमर्स जाइंट्स को प्रोडक्ट्स डिलीवर ही नहीं करने होते हैं, तो वह सेल को लेकर इतनी हाइप क्यों क्रिएट करते हैं।

Flipkart ने इस पोस्ट पर रिस्पॉन्स देते हुए यूजर से माफी मांगी। साथ ही उन्होंने यूजर से ऑर्डर आईडी मांगी, ताकी वह उनकी परेशानी को फिक्स कर सकें। शख्स को अपना आईफोन मिला है या नहीं, फिलहाल इस संबंध में किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई है।