
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Oct 06, 2025, 12:23 PM (IST)
Flipkart Big Billion Days सेल खत्म हो चुकी है। सेल के दौरान ई-कॉमर्स जाइंट ने प्रीमियम स्मार्टफोन पर कई शानदार डील्स व डिस्काउंट ऑफर्स पेश किए थे। लोगों ने बढ़-चढ़कर इस सेल में हिस्सा लिया और कई प्रीमियम डिवाइस की खरीदारी की। हालांकि, अब-जब ऑर्डर की डिलीवरी हो रही है, तब लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए अपना गुस्सा निकाल रहे है। ऐसा ही एक पोस्ट Twitter (X) पर वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में शख्स ने जानकारी दी कि उन्होंने सेल के दौरान आईफोन 16 ऑर्डर किया था, लेकिन डिलीवरी के बाद जब उन्होंने बॉक्स खोला तो उनके होश उड़ गए। और पढें: iPhone 16 फिर हुआ सस्ता, Flipkart सेल में अब 13000 रुपये गिरी कीमत
Bharath Kumar S नाम के यूजर ने X पर अपना गुस्सा निकालते हुए एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट के जरिए उन्होंने जानकारी दी कि उन्होंने Flipkart सेल के दौरान iPhone 16 ऑर्डर किया था, लेकिन डिलीवरी के दौरान जब उन्होंने बॉक्स खोला तो उसमें iPhone की जगह Samsung फोन निकला। यह फोन Samsung Galaxy S24 था। और पढें: Flipkart Festive Dhamaka Sale 2025 इस तारीख होगी शुरू, iPhone 16 Pro और Samsung Galaxy S24 पर मिलेगा भारी डिस्काउंट
Ordered iPhone 16 in @Flipkart’s Big Billion Days, got a Samsung S24 instead! 😡 This feels like a straight-up scam! Why hype up massive sales if you cant even deliver what was promised? Anyone else facing this? #Flipkart #BigBillionDaysScam @flipkartsupport – fix this! pic.twitter.com/iTpTw5Cg8F
— Bharath Kumar S (@bharaths028) October 2, 2025
यूजर ने अपने पोस्ट में Flipkart को टैग किया और कहा कि यह उनके साथ स्कैम हुआ है। साथ ही उन्होंने सेल पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर ई-कॉमर्स जाइंट्स को प्रोडक्ट्स डिलीवर ही नहीं करने होते हैं, तो वह सेल को लेकर इतनी हाइप क्यों क्रिएट करते हैं।
Flipkart ने इस पोस्ट पर रिस्पॉन्स देते हुए यूजर से माफी मांगी। साथ ही उन्होंने यूजर से ऑर्डर आईडी मांगी, ताकी वह उनकी परेशानी को फिक्स कर सकें। शख्स को अपना आईफोन मिला है या नहीं, फिलहाल इस संबंध में किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई है।