Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Sep 16, 2024, 01:50 PM (IST)
Flipkart Big Billion Days Sale 2024 की डेट्स का ऐलान हो गया है। यह फ्लिपकार्ट की सबसे बड़ी सेल है, जिसमें आप स्मार्टफोन, टीवी, टैबलेट्स व लैपटॉप जैसे प्रीमियम आइटम्स को सस्ते में खरीद सकेंगे। इस सेल में प्रोडक्ट डिस्काउंट के अलावा बैंक कार्ड डिस्काउंट ऑफर भी दिया जा रहा है, जो कि आपकी डील को और भी सुनहरा बना देंगे। साथ ही आपको कैशबैक व EMI डील्स का भी लाभ मिलेगा। अगर आप अपने लिए नया स्मार्टफोन या फिर लैपटॉट-टीवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे थे, तो फ्लिपकार्ट की यह सेल आपके लिए काफी कुछ ला रही है। और पढें: Vivo X200T फोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म, Flipkart पर होगी सेल
Flipkart Big Billion Days Sale 2024 की डेट का ऐलान हो गया है। यह सेल 27 सितंबर से सभी यूजर्स के लिए शुरू हो रही है। हालांकि, Flipkart Plus सब्सक्राइबर्स क लिए यह सेल 1 दिन पहले यानी 26 सितंबर को ही शुरू हो जाएगी। और पढें: OPPO K13x 5G केवल 601 रुपये महीने में होगा आपका, यहां मिल रही छप्परफाड़ डील
जैसे कि हमने बताया इस सेल के दौरान ग्राहकों को प्रोडक्ट डिस्काउंट के साथ-साथ बैंक कार्ड डिस्काउंट का भी लाभ मिलेगा। इस सेल के लिए ई-कॉमर्स जाइंट फ्लिपकार्ट ने HDFC Bank के साथ हाथ मिलाया है। ऐसे में HDFC Bank कार्ड धारकों को सेल के दौरान 10 प्रतिशत तक का इंस्टेंट डिस्काउंट ऑफर मिलेगा। इसके अलावा, Super money app के जरिए UPI पेमेंट करने पर ग्राहकों को कैशबैक ऑफर का भी लाभ मिलेगा।
Flipkart Big Billion Days Sale 2024 के दौरान आप iPhone, Samsung, Motorola, Vivo, Realme, Poco, Nothing, OPPO, Google व Inifinix ब्रांड्स के स्मार्टफोन पर तगड़ी डील मिलने वाली है। फिलहाल, फ्लिपकार्ट ने ज्यादा डील्स का खुलासा नहीं किया है। हालांकि, उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में कंपनी धीरे-धीरे करके सभी डील्स से पर्दा उठा देगी। हालांकि, आप सेल के दौरान iPhones को सस्ते में खरीद सकते हैं। साथ ही कंपनी Google Pixel स्मार्टफोन पर भी शानदार डील्स ऑफर कर सकती है। वहीं, Samsung फोन को भी सेल के दौरान सस्ते में खरीदा जा सकता है।