Published By: Harshit Harsh | Published: Apr 19, 2023, 11:44 AM (IST)
Apple ने भारत में पहला फिजिकल रिटेल स्टोर 18 अप्रैल को मुंबई में ओपन किया। Apple BKC Store को ओपन करने के लिए कंपनी के CEO टिम कुक भारत आए हैं। उन्होंने पीएम नरेन्द्र मोदी समेत मुकेश अंबानी और कई बॉलीवुड के हस्तियों से मुलाकात की। और पढें: Apple Vision Pro हुआ अपग्रेड, M5 चिप के साथ मिलेगी बड़ी बैटरी, इतनी है कीमत
भारत एप्पल के लिए धीरे-धीरे बड़ा बाजार बनता जा रहा है। अमेरिकी कंपनी चीन के बजाय भारत को मैन्युफेक्चरिंग हब बनाने की कोशिश में है। एप्पल अपना दूसरा फिजिकल स्टोर 20 अप्रैल को दिल्ली के साकेत में ओपन करेगा। इन दोनों महानगरों में Apple के फिजिकल रिटेल स्टोर ओपन होने के बाद भारतीय यूजर्स मेड-इन इंडिया एप्पल प्रोडक्ट्स को एक्सेस कर सकेंगे। और पढें: Apple ने M5 Chip के साथ लॉन्च किया 14-inch MacBook Pro, जानें कीमत और फीचर्स
एप्पल ने 15 साल पहले भारत में अपना पहला iPhone लॉन्च किया था। पहले iPhone लॉन्च करने से लेकर पहले Apple Store तक का सफर एप्पल के लिए यादगार रहा है। चीन के बाद भारत दुनिया का सबसे ज्यादा मोबाइल यूजर वाला देश है। और पढें: Apple MacBook Pro पावरफुल चिप के साथ जल्द होगा लॉन्च, कंपनी ने किया कंफर्म
पिछले कुछ सालों में प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट में एप्पल का मार्केट शेयर काफी बढ़ा है। 35,000 रुपये से ज्यादा के प्राइस सेगमेंट में ज्यादातर यूजर्स एप्पल के iPhone को ही प्रेफर करते हैं। आइए आपको बताते हैं कि इंडिया में अभी तक एप्पल का सफर कैसा रहा।
– Apple ने अपना पहला iPhone जून 2007 में लॉन्च किया था, जिसे कभी भारत में लॉन्च नहीं किया गया। इसके बाद अगले साल एप्पल ने iPhone 3G लॉन्च किया था, जो भारत में लॉन्च होने वाला पहला iPhone था। एप्पल ने इस फोन को अमेरिकी बाजार में जून 2008 में उतारा था, लेकिन इसे भारत में अगस्त 2008 में लॉन्च किया गया।
– पहले Apple iPhone 3G की शुरुआती कीमत भारत में 31,000 रुपये थी। इसका 16GB वाला मॉडल 36,100 रुपये में आता था। एप्पल के ये दोनों फोन Airtel और Vodafone Store के जरिए बेचे जाते थे।
– iPhone 3G के बाद से एप्पल के अगले सभी iPhone भारत में ग्लोबल मार्केट के बाद लॉन्च होते थे। एप्पल ने पहली बार 2018 में iPhone X को ग्लोबल मार्केट के साथ-साथ भारत में भी उसी समय लॉन्च किया था।
– एप्पल ने पहली बार 2016 में केंद्र सरकार से अपने पहले Apple Store को भारत में खोलने की अनुमति मांगी थी। मई 2016 में टिम कुक पहली बार भारत आए थे और पीएम मोदी से मुलाकात करके ब्रांड एक्सपेंशन की योजना के बारे में चर्चा की थी।
– Apple 2017 से भारत में iPhone बना रहा है, जिसके लिए कंपनी ने ताइवानी कॉन्ट्रैक्ट मैन्यूफैक्चरर Foxconn, Wistron और Pegatron के साथ डील की है।
– iPhone SE भारत में बनने वाला पहला iPhone था, जिसे Wistron के कर्नाटक स्थित प्लांट में बनाया गया था।
– एप्पल ने 2020 में अपना पहला ऑनलाइन स्टोर भारत में लॉन्च किया था। ऑनलाइन एप्पल स्टोर के जरिए कंपनी ने अपने प्रोडक्ट्स डायरेक्ट यूजर्स को बेचने शुरू किए।
– 18 अप्रैल 2023 को एप्पल ने भारत में अपना पहला फिजिकल रिटेल स्टोर Apple BKC Store ओपन किया है। ब्रांड 20 अप्रैल को दिल्ली में Apple Saket दूसरा रिटेल स्टोर ओपन करेगा।