Published By: Mona Dixit | Published: Apr 17, 2023, 08:42 PM (IST)
Apple भारत में अपना पहला ऑफलाइन स्टोर खोलने के लिए तैयार है। कंपनी अपना Apple BKC स्टोर ग्राहकों के लिए 18 अप्रैल को सुबह 11 बजे मुबंई में ओपन करेगी। एप्पल ने अपने भारतीय ग्राहकों के लिए कई योजना बनाई हैं। पहला स्टोर ओपन होने के आयोजन में शामिल होने के लिए Apple के CEO Tim Cook भी भारत आए हैं। पिछले काफी समय से यह चर्चा का विषय बना हुआ था। हालांकि, अब कुक ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके इसकी पुष्टि कर दी है। आइये, डिटेल में जानते हैं। और पढें: Apple का iPhone 18 Pro और Air 2 हो सकता हैं बहुत महंगा, ये बड़ी वजह आई सामने
Tim Cook ने अपने ट्विटर अकाउंट से किए गए ट्वीट में लिखा है “हेलो मुबंई! हम कल नए एप्पल BKC में अपने ग्राहकों का स्वागत करने के लिए और इंतजार नहीं कर सकते।” उन्होंने स्टोर के कर्मचारियों के साथ एक फोटो भी शेयर की है। और पढें: 2026 में Apple मचाएगा तहलका, Foldable iPhone से लेकर iPhone 18 तक ये प्रोडक्ट्स करेगा लॉन्च
Hello, Mumbai! We can’t wait to welcome our customers to the new Apple BKC tomorrow. 🇮🇳 pic.twitter.com/9V5074OA8W
और पढें: Apple Fitness+ में आने वाला है बड़ा बदलाव, जनवरी 2026 को लेकर टीजर ने बढ़ाया सस्पेंस
— Tim Cook (@tim_cook) April 17, 2023
Apple ने एक मीडिया-ओनली इवेंट में खुलासा किया कि मुंबई में BKC स्टोर में उसके 100 कर्मचारी हैं, जो 20 अलग-अलग भाषाएं बोल सकते हैं। कंपनी ने यह भी खुलासा किया कि उसके कर्मचारियों में 50 फीसदी महिलाएं हैं। इसके अलावा, Apple BKC स्टोर लॉन्च के समय कार्बन न्यूट्रल है क्योंकि यह पूरी तरह से सौर ऊर्जा पर चलता है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एप्पल के सीईओ ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रबंध निदेशक अरबपति मुकेश अंबानी से भी मुलाकात की।
Apple BKC स्टोर में कुक की उपस्थिति इस बात को बता रही है कि कंपनी के लिए भारत कितना महत्वपूर्ण है। Apple इसी हफ्ते भारत में अपने 25 साल भी मना रहा है। कुक ने कहा कि भारत में इतनी सुंदर संस्कृति और अविश्वसनीय ऊर्जा है और वे अपने लंबे समय से चले आ रहे इतिहास को बनाने के लिए उत्साहित हैं।
Apple सेलेक्ट सिटी वॉक मॉल साकेत, नई दिल्ली में अपना दूसरा रिटेल स्टोर भी ओपन कर रहा है। दूसरा स्टोर 20 अप्रैल से ग्राहकों के लिए खुलेगा। अभी यह कन्फर्म नहीं है कि कुक 20 अप्रैल को नई दिल्ली स्टोर के उद्घाटन के अवसर पर होंगे या नहीं।