comscore

OpenAI के GPT-5 के बाद Elon Musk ने Grok 4 को किया Free, जो बदल देंगे आपका AI एक्सपीरियंस

Elon Musk की कंपनी xAI ने Grok 4 को सबके लिए मुफ्त कर दिया है। OpenAI के नए GPT-5 के बाद यह बड़ी खबर है। अब हर कोई Grok 4 के अच्छे फीचर्स इस्तेमाल कर सकता है और AI का मजा आसानी से ले सकेगा।

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Aug 11, 2025, 08:53 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

news और पढें: GTA 6 की छुट्टी करने आ रहा है Elon Musk का नया AI Game, जानें कब होगा रिलीज?

Elon Musk की कंपनी xAI ने Grok 4 AI मॉडल को अब सभी यूजर्स के लिए मुफ्त में उपलब्ध करा दिया है। यह घोषणा OpenAI के GPT-5 के लॉन्च के कुछ दिनों बाद आई है। Grok 4 को पहले केवल SuperGrok और X Premium सब्सक्रिप्शन प्लान के सदस्यों के लिए ही एक्सेस किया जा सकता था, लेकिन अब xAI ने इसे सभी यूजर्स के लिए खोल दिया है ताकि अधिक लोग इसके फीचर्स का फायदा उठा सकें। हालांकि Grok 4 Heavy वर्जन जो कंपनी का सबसे पावरफुल मॉडल है, वह अभी भी केवल SuperGrok Heavy सब्सक्राइबर्स के लिए सीमित है। कंपनी ने कहा है कि यह ऑफर सीमित समय के लिए है, जिसमें यूजर्स को बड़े पैमाने पर इस्तेमाल करने की छूट दी गई है। news और पढें: Elon Musk के एक ट्वीट के बाद Netflix का Subscription रद्द कर रहे लोग, जानें क्यों

दो मोड में काम करता है Grok 4

Grok 4 के दो मोड हैं ऑटो और एक्सपर्ट, ऑटो मोड में AI खुद तय करता है कि यूजर के सवाल का जवाब सरल होना चाहिए या ज्यादा गहराई और reasoning के साथ देना चाहिए। इससे जवाब देने की स्पीड बढ़ती है। एक्सपर्ट मोड में आप खुद तय कर सकते हैं कि AI जवाब सोच-समझकर दे, खासकर जब आपको पहला जवाब अच्छा न लगे। इस तरह से Grok 4 ज्यादा कस्टमाइज और यूजर फ्रेंडली बन गया है। news और पढें: Grok Imagine से ऑडियो के साथ बनाए AI-Video, Elon Musk ने इस मजेदार प्रॉम्प्ट का यूज करके दिखाया

Grok Imagine वीडियो फीचर भी हुआ फ्री

हाल ही में xAI ने Grok Imagine नाम का नया फीचर बनाया है, जो US में सभी यूजर्स के लिए फ्री हैयह फीचर AI की मदद से वीडियो बनाने में मदद करता है। लेकिन यह फीचर थोड़ा विवाद भी पैदा कर दिया क्योंकि कुछ लोगों ने इसका गलत इस्तेमाल किया जैसे सेलिब्रिटी टेलर स्विफ्ट और सिडनी स्विनी के वीडियो बनाना। दूसरे देशों में जो लोग पेड सब्सक्रिप्शन लेते हैं, उन्हें इस फीचर का ज्यादा इस्तेमाल करने का मौका मिलता है। एलन मस्क ने बताया है कि Grok चैटबॉट में आने वाले समय में Ads आएंगे, ताकि AI चलाने वाले महंगे कंप्यूटर के खर्च को पूरा किया जा सके।

Grok में जल्द आएंगे Ads

एलन मस्क के मुताबिक, Grok चैटबॉट की वेबसाइट और मोबाइल ऐप में Ads दिखाए जाएंगे, जो आपके सवालों के बीच और सुझाव देते वक्त आएंगे। यह कदम xAI के लिए जरूरी है ताकि वे मुफ्त में AI का इस्तेमाल बढ़ा सकें और अपने खर्च भी पूरा कर सकें। OpenAI ने भी अपना नया GPT-5 मॉडल सभी के लिए फ्री रखा हैइससे AI कंपनियां ज्यादा लोगों तक पहुंचने के लिए मुकाबला कर रही हैं। कुल मिलाकर Grok 4 का फ्री हो जाना AI टेक्नोलॉजी को सभी तक पहुंचाने की एक बड़ी सफलता है।