comscore

Elon Musk ने X और Grok AI के जरिए लॉन्च किया ये खास फीचर, अब फोटो में दिखेगा Santa Claus, जानें कैसे

इस क्रिसमस, Elon Musk ने X और Grok AI में एक मजेदार फीचर लॉन्च किया है। अब आप अपनी तस्वीरों और वीडियो में आसानी से Santa Claus को जोड़ सकते हैं। आइए जानते हैं...

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Dec 25, 2025, 02:52 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

इस क्रिसमस, Elon Musk ने X और Grok AI के जरिए एक नया और मजेदार फीचर पेश किया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स आसानी से अपनी तस्वीरों और वीडियो में Santa Claus को जोड़ सकते हैं। चाहे आपकी तस्वीरें पुरानी पारिवारिक यादें हों या नए होलीडे वीडियो, अब आप उन्हें Santa Claus के साथ और भी खास बना सकते हैं। यह फीचर न सिर्फ पेड यूजर्स बल्कि फ्री यूजर्स के लिए भी उपलब्ध है। Elon Musk ने एक हालिया पोस्ट में इसे मस्ती और क्रिसमस की भावना शेयर करने का मजेदार तरीका बताया। news और पढें: Merry Christmas 2025 WhatsApp Scam: फ्री गिफ्ट वाले मैसेज से रहें सावधान, मिनटों में खाली हो सकता है बैंक अकाउंट

Grok AI में Santa Claus जोड़ने का तरीका क्या है?

Grok AI के इस फीचर का इस्तेमाल करना बेहद आसान है। यूजर्स को बस अपनी फोटो या वीडियो अपलोड करना है या लिंक देना है और एक खास कमांड टाइप करनी है, ‘A joyful Christmas dinner scene where Santa Claus unexpectedly photobombs the moment, leaning into the frame with his big jolly smile, fluffy white beard, and classic red suit. The family looks surprised and laughing, warm lights, festive decorations, cozy holiday vibes, cinematic realism’ इस कमांड के आधार पर, Grok AI आपकी फोटो या वीडियो में Santa Claus को असली जैसा या फेस्टिव अंदाज में जोड़ देगा। news और पढें: Free Fire Max में लाइव हुआ Dream Ring इवेंट, स्पेशल टोकन के साथ मिल रही DreamKeeper स्किन

क्या Grok AI इस साल का नया ट्रेंड बन रहा है?

जैसे Google का Gemini और ChatGPT AI क्रिएटिव टूल्स फेमस हो रहे हैं, वैसे ही Grok AI भी तेजी से यूजर्स के बीच चर्चा का विषय बन रहा है। X पर अब कई लोग अपनी AI-जनरेट की गई क्रिसमस फोटो शेयर कर रहे हैं और यह फीचर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। लोग इसे ना सिर्फ मजे के लिए बल्कि अपनी यादों को खास बनाने के लिए भी इस्तेमाल कर रहे हैं। Grok AI की टीम ने भी अपने ऑफिशियल हैंडल पर इस अपडेट की जानकारी दी और बताया कि यह फीचर कितनी आसानी से किसी भी इमेज या वीडियो में Santa Claus को जोड़ सकता है।

आप खुद यह फीचर कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं?

अगर आप खुद इस फीचर का अनुभव करना चाहते हैं तो इसे इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है। सबसे पहले X ऐप खोलें या वेबसाइट पर जाएं फिर Grok AI टेब पर क्लिक करें, इसके बाद अपनी फोटो या वीडियो अपलोड करें और ऊपर बताए गए कमांड को टाइप करें, इसके बाद Enter या Send बटन दबाएं। Grok AI आपके लिए फोटो या वीडियो तैयार कर देगा, जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं या सीधे अपनी X टाइमलाइन पर शेयर कर सकते हैं।