comscore

Elon Musk ने X पर बदला अपना नाम, Kekius Maximus को बनाई अपनी पहचान

Elon Musk ने एक्स पर अपना नाम बदल लिया है। नाम के साथ-साथ मस्क ने प्रोफाइल फोटो भी बदल दी है। अब उन्हें एक्स पर एक नए नाम और प्रोफाइल फोटो से पहचाना जाएगा।

Published By: Mona Dixit | Published: Dec 31, 2024, 04:09 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Elon Musk ने एक बार फिर कुछ ऐसा कर दिया है, जो लोगों को हैरान कर रहा है। एलन मस्क ने एक्स (ट्विटर) अकाउंट पर अपना नाम बदल दिया है। साथ ही, एक ऐसी प्रोफाइल फोटो लगाई है, जिसे देख लोग हैरान रह गए हैं। उन्होंने अपना नाम बदलकर केक मैक्सिमियस रख दिया है। उन्होंने अपनी प्रोफाइल फोटो लोकप्रिय ‘पेपे डी फ्रॉग’ मीम की फोटो लगाई है। आइये, डिटेल में जानते हैं। news और पढें: CES 2026: HP OmniBook Ultra 14, OmniBook और EliteBook X G2 सीरीज लॉन्च, जानिए कीमत

Elon Musk ने रखा यह नाम

एलन मस्क ने  एक्स अकाउंट का नाम बदलकर अब Kekius Maximus रख दिया है। ऐसा करके वे एक बार फिर चर्चा का विषय बन गए हैं। सिर्फ नाम ही नहीं, टेक दिग्गज मस्क ने नई प्रोफाइल में ‘पेपे द फ्रॉग’ को एक योद्धा के रूप में दिखाया गया है। वह हाथ में एक वीडियो गेम जॉयस्टिक लिए है। news और पढें: 2026 में Neuralink करेगी ब्रेन इम्प्लांट डिवाइस का बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन, Elon Musk ने किया बड़ा दावा

क्या है Pepe the frog?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Pepe the Frog एक मीमकॉइन और क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में एक बड़ा नाम है। इंटरनेट पर यह कई मीम्स का हिस्सा बन चुका है। हालांकि इसके विभिन्न उपयोगों के चलते यह कभी-कभी इसे विवादों में भी आया है। इसकी 24 घंटे की ट्रेडिंग वॉल्यूम बढ़कर $2,734,948 पहुंच गई है। बता दें कि मीमकॉइन, इंटरनेट पर चल रहे ट्रेंड्स या फिर मीम से प्रेरित क्रिप्टोकरेंसी होती है। news और पढें: Vivo X Fold5 5G पर 12000 का सीधा Discount, हाथ से न फिसलने दें धमाकेदार डील

Elon Musk ने अपना प्रोफाइल नेम और प्रोफाइल फोटो को बदला है, लेकिन अभी भी उनका प्रोफाइल का यूआरएल x.com/elon-musk पर ही है। बता दें कि हाल ही में मस्क ने राक्षस “केकियस मैक्सिमस” पर कई पोस्ट किए हैं, जिसने कई निवेशकों का ध्यान उस ओर आकर्षित किया है। यह नया इकोनेट इंटरनेट मीम कल्चर से प्रेरित है।

यह पहली बार नहीं है जब मस्क ने अपना एक्स प्रोफाइल नाम बदला है। इससे पहले भी 26 जनवरी, 2023 को उन्होंने कहा था कि वे अपना नाम बदलकर मिस्टर ट्वीट कर लिया है, अब ट्विटर मुझे इसे वापस बदलने नहीं देगा।