
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर का X (Twitter) अकाउंट बुधवार को हैक हो गया। इस दौरान हैकर ने उनके अकाउंट से ढेरों आपत्तिजनक ट्वीट किए। इसमें डोनाल्ड ट्रंप की मौत से लेकर मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडन के बारे में अपशब्द जैसी बातें शामिल हैं। हालांकि, अब जूनियर डोनाल्ड ट्रंप के ट्विटर अकाउंट से आपत्तिजनक ट्वीट डिलीट कर दिए गए हैं।
डोनाल्ड ट्रंप जूनियर के हैक्ड ट्विटर अकाउंट से किए गए ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुए। 20 सितंबर की सुबह हैक अकाउंट से डोनाल्ड ट्रंप की मौत का ट्वीट किया गया।
इसमें कहा गया कि मुझे यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि मेरे पिता डोनाल्ड ट्रंप का निधन हो गया है। मैं अगले साल 2024 में राष्ट्रपति पद के लिए खुद चुनाव लड़ूंगा।
डोनाल्ड ट्रंप जूनियर के अकाउंट से हैकर ने अमेरिका के मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडन को अपशब्द कहे। इसके अलावा, हैक अकाउंट से एलन मस्क और नॉर्थ कोरिया को लेकर भी आपत्तिजनक ट्वीट किए गए।
एक्स (ट्विटर) ने अपने पेड यूजर्स के लिए हाल ही में नया फीचर रोलआउट किया है। इसके आने से अब यूजर्स अपने अकाउंट को सरकारी आईडी से वेरिफाई कर पाएंगे। इस सुविधा को इजराइल में रिलीज किया गया है। फिलहाल, यह फीचर भारतीय यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है।
इस साल अगस्त में ट्विटर ने लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग फीचर को ऐड किया था। इसके बाद डायरेक्ट मैसेज ग्रुप की लिमिट को बढ़ाया था। इससे पहले कंपनी ने X Pro (ट्वीटडैक) इस्तेमाल करने के लिए चार्ज वसूलना शुरू किया था।
आपको बता दें कि माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर ने जुलाई के आखिर में ब्लू बर्ड लोगो को बदलकर X कर दिया था। इसके अलावा, प्लेटफॉर्म के डोमेन और नाम को भी बदला गया।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language