
Delhi Metro Rail Corporation (DMRC) जल्द ही यात्रियों के लिए एक नया टिकट सिस्टम लाने की तैयारी कर रही है। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में इस नए टिकट सिस्टम की जानकारी दी गई है। रिपोर्ट की मानें, तो जल्द ही दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों को मेट्रो कार्ड व टिकट से छुटकारा मिल सकता है। डीएमआरसी एक नया QR code बेस्ड टिकट सिस्टम लाने की तैयारी कर रही है, जिसमें यूजर्स QR कोड स्कैन करके मेट्रो में ट्रैवल कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें न तो मेट्रो कार्ड खरीदने की की जरूरत पड़ेगी और न ही टिकट की। आइए जानते हैं इससे जुड़ी सभी डिटेल्स।
Hindustan Times की लेटेस्ट रिपोर्ट में Delhi Metro Rail Corporation (DMRC) के इस नए QR code बेस्ड टिकट सिस्टम की जानकारी दी गई है। रिपोर्ट की मानें, तो डीएमआरसी जल्द ही दिल्ली में एक नया QR code बेस्ड टिकट सिस्टम लॉन्च करने वाली है, जिसे यूजर्स अपने स्मार्टफोन से ऑपरेट कर सकेंगे।
इसके लिए उन्हें लाइन में लगकर मेट्रो कार्ड व टिकट खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उन्हें बस अपना फोन निकालकर मेट्रो स्टेशन के एंट्री और एग्जिट गेट पर लगे QR स्कैनर में अपना फोन स्कैन करना होगा। रिपोर्ट की मानें, तो यह नई सर्विस इस महीने के अंत तक यानी जून तक दिल्ली में शुरू की जा सकती है।
QR code बेस्ड टिकट सिस्टम की सुविधा DMRC की ऑफिशियल ऐप पर उपलब्ध होगी। इसके लिए यात्रियों को अपने स्मार्टफोन में डीएमआरसी का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड करना होगा। इसके बाद यहां Get Ticket के ऑप्शन में जाकर उन्हें जहां जाना है वह जगह ऐप में डालनी होगी। पेमेंट करने के बाद आपके स्मार्टफोन में एक QR कोड जनरेट होगा। इस QR कोड को आपको मेट्रो स्टेशन के एंट्री व एग्जिट पॉइंट्स पर स्कैन करना होगा। यह कुछ और नहीं बल्कि मेट्रो में ट्रेवल करने के लिए टिकट और मेट्रो कार्ड के अलावा आने वाले एक नया ऑप्शन होने वाला है।
रिपोर्ट के मुताबिक, इस नए फीचर की टेस्टिंग इंटरनली शुरू कर दी गई है। नए फीचर के रोलआउट होने से पहले सभी संभव कोशिशे की जा रही है कि नए फीचर में किसी तरह की कोई खामियां या बग न मिले। कहा जा रहा है कि जून के अंत तक इस नए फीचर को सभी यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language