Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Oct 10, 2025, 10:22 AM (IST)
Dell ने भारत में अपने दो बिजनेस लैपटॉप Dell Pro 14 और Dell Pro 15 Essential को लॉन्च कर दिया है। इन दोनों लैपटॉप को खासतोर पर बिजनेस यूजर्स के लिए तैयार किया गया है। इन दोनों की बिल्ड क्वालिटी शानदार है। इनमें डेटा सुरक्षित रखने के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसके अलावा, लैपटॉप 2.5K रेजलूशन वाली स्क्रीन के साथ-साथ डुअल माइक्रोफोन, प्राइवेसी शटर और स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं। और पढें: Dell Pro Plus Earbuds भारत में हुए लॉन्च, सिंगल चार्ज पर चलेंगे 33 घंटे, जानें कीमत
Dell Pro 14 और Pro 15 Essential में क्रमश: 14 इंच व 15.6 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है। इनका रेजलूशन 2560×1600 पिक्सल और 300 निट्स ब्राइटनेस है। पावर के लिए लैपटॉप में Intel Core Ultra 7 या AMD Ryzen 5 8640U प्रोसेसर दिया गया है। इनमें Intel UHD Graphics कार्ड और 2TB तक स्टोरेज मिलती है। और पढें: Dell Alienware 16 Aurora लैपटॉप 16 इंच डिस्प्ले के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत
डेल के दोनों बिजनेस लैपटॉप Windows 11 Home ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं। इन लैपटॉप में एचडीएमआई 1.4, यूएसबी जेन 1 टाईप-ए, जेन 2 टाईप-सी, एसडी कार्ड रीडर, हेडफोन जैक, वाई-फाई 6 और ब्लूटूथ 5.3 जैसी कनेक्टिविटी दी गई है। और पढें: Dell 14 Plus, Dell 16 Plus और Dell 14 2-in-1 AI लैपटॉप भारत में लॉन्च, जानें कीमत
Dell Pro 14 और Pro 15 Essential लैपटॉप में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए एचडी/एफएचडी वेबकैम दिया गया है, जो प्राइवेसी शटर से लैस है। इसमें स्टीरियो स्पीकर और डुअल माइक्रोफोन मिलते हैं।
नए लैपटॉप को 41Wh से लेकर 64Wh बैटरी वेरिएंट में उपलब्ध किया गया है। इन सभी को एक्सप्रेस चार्ज और एक्सप्रेस चार्ज बूस्ट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।
Dell के दोनों नए लैपटॉप की कीमत 31,999 रुपये से शुरू होती है। इन लैपटॉप को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म और रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है।
बताते चलें कि टेक जाइंट डेल ने इस साल जुलाई में Dell Alienware 16 Aurora लैपटॉप को लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 1,29,990 रुपये है। इसमें 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाला 16 इंच का WQXGA डिस्प्ले मिलता है। इसका रेजलूशन 2,560 x 1,600 पिक्सल है। इसमें Intel Core 7 240H प्रोसेसर और Nvidia GeForce RTX 5060 जीपीयू दिया गया है।
इस लैपटॉप को डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट करने वाले डुअल 2W स्पीकर्स के साथ लाया गया है। इसमें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए एचडी कैम मिलता है। इसमें माइक्रोफोन्स भी दिए गए हैं। इसकी बैटरी 6-सेल 96Whr की बैटरी दी गई है।