
Dell ने Inspiron 14 लैपटॉप का लेटेस्ट मॉडल लॉन्च कर दिया है। इस लैपटॉप में AMD या Intel के प्रोसेसर की बजाय क्वालकॉम की Snapdragon चिपसेट दी गई है। इसके अलावा, लेटेस्ट लैपटॉप में बड़ी स्क्रीन से लेकर दमदार बैटरी तक मिलती है। वहीं, इस लैपटॉप का ग्लोबल मार्केट में लेनोवो, आसुस और एचपी जैसे ब्रांड के लैपटॉप्स से कड़ा मुकाबला होगा। आइए नीचे खबर में जानते हैं नए एडिशन की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में…
Dell Inspiron 14 के स्नैपड्रेगन एडिशन को अमेरिका में पेश किया गया है। यहां इस लैपटॉप की कीमत 500 डॉलर यानी करीब 41,370 रुपये है। लेकिन, अभी तक इस एडिशन की भारत में लॉन्चिंग को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है।
इस लैपटॉप में Snapdragon 8cx Gen 2 प्रोसेसर है। इसको क्वालकॉम के AI इंजन का सपोर्ट मिला है, जिससे ऑडियो विजुअल एक्सपीरियंस बेहतर होगा।
इसके अलावा, लैपटॉप में 14 इंच की बड़ी स्क्रीन दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 60Hz है। साथ ही, इसमें 1080p वैबकैम सहित डुअल डिजिटल माइक्रोफोन और दो स्पीकर मिलते हैं। यह डिवाइस Windows 11 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर काम करता है।
स्मूथ फंक्शनिंग के लिए नए एडिशन में Adreno 690 GPU के साथ 8GB RAM और 256GB SSD इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा, लैपटॉप में दमदार बैटरी मिलती है, जो 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी फुल चार्ज में 16 घंटे तक चलती है।
कनेक्टिविटी के लिए लैपटॉप में USB Type-C, USB Type-A, USB 3.2 Gen 2 Type-C, हेडफोन जैक, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2 और माइक्रो एसडी कार्ड रीडर दिया गया है।
बता दें कि टेक कंपनी Dell ने पिछले महीने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस इवेंट में XPS डेस्कटॉप से पर्दा उठाया था। इसमें 13th Gen Intel कोर चिप लगी हैं। साथ ही, इसमें 64GB रैम और 8TB तक की इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। इसमें बेहतर गेमिंग के लिए NVIDIA GeForce RTX ग्राफिक कार्ड भी दिया गया है।
हालांकि, इवेंट के दौरान डेस्कटॉप की कीमत का ऐलान नहीं किया गया। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में नए डेस्कटॉप के प्राइस की घोषणा की जा सकती है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language