comscore

Dell 14 Plus, Dell 16 Plus और Dell 14 2-in-1 AI लैपटॉप भारत में लॉन्च, जानें कीमत

Dell कंपनी ने भारतीय मार्केट में नए लैपटॉप लॉन्च कर दिए हैं। इनमें Dell 14 Plus, Dell 16 Plus और Dell 14 2-in-1 शामिल हैं। यहां जानें कीमत, उपलब्धता और फीचर्स से जुड़ी डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: May 15, 2025, 08:31 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Dell 14 Plus, Dell 16 Plus और Dell 14 2-in-1 AI लैपटॉप भारत में लॉन्च हो गए हैं। ये कंपनी की लेटेस्ट Dell लैपटॉप सीरीज है। फीचर्स की बात करें, तो ये सभी लैपटॉप Intel Core Ultra प्रोसेसर से लैस हैं। इसके साथ ही इनमें Copilot+ AI क्षमताएं मौजूद है। Dell 14 Plus और Dell 16 Plus की बात करें, तो ये समान्य लैपटॉप डिजाइन के साथ आते हैं। वहीं, Dell 14 2-in-1 की बात करें, तो अपने नाम की तरह ही यह लैपटॉप 2-इन-1 हैं, जिसे आप 360 डिग्री फोल्ड करके टैबलेट के तौर पर भी काम कर सकते हैं। आइए जानते हैं इन लैपटॉप की कीमत, उपलब्धता और फीचर्स से जुड़ी डिटेल्स। news और पढें: Dell Pro 14 और Dell Pro 15 Essential भारत में लॉन्च, जानिए कीमत

Dell 14 Plus, Dell 16 Plus and Dell 14 2-in-1 Price in India

कंपनी ने Dell 14 2-in-1 लैपटॉप को 96,899 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। वहीं, Dell 14 Plus को 1,15,899 रुपये और Dell 16 Plus को 1,08,499 रुपये में लॉन्च किया है। इन्हें आप Dell की वेबसाइट के जरिए खरीद सकेंगे। news और पढें: Dell Alienware 16 Aurora लैपटॉप 16 इंच डिस्प्ले के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत

Dell 14 Plus, Dell 16 Plus and Dell 14 2-in-1 Specifications

फीचर्स की बात करें, तो Dell 14 Plus 2-in-1 को कंपनी ने 14 इंच स्क्रीन के साथ लॉन्च किया है, जिसे 360 डिग्री घुमाकर आप उसे टैबलेट के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसका रेजलूशन 2,560 x 1,600 पिक्सल है। वहीं, दूसरे लैपटॉप में 14 इंच टचस्क्रीन मिलती है। Dell 16 Plus में 16 इंच स्क्रीन दी गई है। सभी लैपटॉप में आपको 300 Nits तक की ब्राइटनेस मिलती है। इसके अलावा, लैपटॉप Intel Core Ultra 7 256V प्रोसेसर से लैस है, जिनके साथ 16GB RAM व 1TB की स्टोरेज मिलती है। news और पढें: Dell ने लॉन्च किए कई AI PCs, जानें कीमत और सभी फीचर्स

Dell Plus लाइनअप ExpressCharge टेक्नोलॉजी के साथ आता है, जो कि लैपटॉप को 60 मिनट में 80 प्रतिशत चार्ज कर देता है। कनेक्टिविटी की बात करें, तो इसमें Wi-Fi 7, Bluetooth, USB 3.2 Gen 1 Type-A port, USB 3.2 Gen 2 Type-C port, Thunderbolt 4 with DisplayPort 2.1, an HDMI 2.1 पोर्ट, 3.5mm हेडफोन जैक मिलते हैं। Dell 14 Plus और Dell 14 2-in-1 लैपटॉप में 22 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलती है। वहीं, Dell 16 Plus में 20 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलेगी।