
Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Oct 08, 2025, 02:50 PM (IST)
ChatGPT mental health
OpenAI ने ChatGPT को अब सिर्फ एक AI चैटबॉट से कहीं अधिक बनाना शुरू कर दिया है। 6 अक्टूबर से ChatGPT में यूजर्स अब Spotify, Canva, Expedia, Figma, Coursera और Zillow जैसे लोकप्रिय प्लेटफॉर्म्स के साथ सीधे इंटरैक्ट कर सकते हैं। इसका मतलब है कि अब आपको अलग-अलग ऐप्स खोलने की जरूरत नहीं होगी। आप सीधे ChatGPT के अंदर इन ऐप्स के काम करवा सकते हैं। उदाहरण के लिए, आप टाइप कर सकते हैं, “Spotify मेरी दीवाली पार्टी के लिए प्लेलिस्ट बनाओ” या “Canva मेरे इवेंट के लिए पोस्टर डिजाइन करो”, फिर ChatGPT उस ऐप से जुड़कर आपकी डिमांड को पूरा करेगा।
OpenAI इन नए फीचर्स को “Integrations” कहता है। ये Integrations ऐप्स को ChatGPT के अंदर सीधे जोड़ देते हैं। यह कुछ हद तक Telegram और Discord की तरह है, जहां छोटे ऐप्स प्लेटफॉर्म के अंदर ही काम करते हैं, लेकिन ChatGPT में यह अनुभव AI द्वारा गाइड किया जाता है। इसका मतलब है कि आप चैट करते हुए ही इन ऐप्स को निर्देश दे सकते हैं और उनका इस्तेमाल कर सकते हैं। यह सुविधा अब Free, Go, Plus और Pro सभी प्लान के यूजर्स के लिए उपलब्ध है, सिवाय यूरोपियन यूनियन के।
Spotify के जरिए यूजर्स अपने पसंदीदा गाने या पॉडकास्ट के लिए AI से मदद ले सकते हैं। Spotify अकाउंट लिंक करने के बाद आप अपना पसंदीदा म्यूजिक एल्बम खोज सकते हैं, किसी कलाकार का नया गाना सुन सकते हैं या ChatGPT से प्लेलिस्ट बनाने के लिए कह सकते हैं। Premium यूजर्स पूरी तरह पर्सनलाइज़्ड प्लेलिस्ट बना सकते हैं, जबकि Free यूजर्स App में उपलब्ध New Music Friday और Discover Weekly जैसी प्लेलिस्ट्स से गाने सुन सकते हैं। इसी तरह Canva के जरिए यूजर्स इंस्टाग्राम पोस्ट, पोस्टर या बाकी डिजाइन ChatGPT के अंदर ही बना और एडिट कर सकते हैं। ChatGPT Canva के डिजाइन प्रिव्यू दिखाता है और आप चाहे तो फाइल को सीधे Canva में एक्सपोर्ट करके आगे एडिट कर सकते हैं।
Figma भी इसी तरह काम करता है। आप कंप्यूटर की फाइल्स से डायग्राम बना सकते हैं, चार्ट्स में बदलाव शेयर सकते हैं या डेटा को विज़ुअलाइज करने के नए आइडियाज ले सकते हैं। “Edit in Figma” बटन दबाकर आप डायग्राम को सीधे Figma में एडिट कर सकते हैं। इसके अलावा Uber, DoorDash, Instacart, OpenTable, Target, Peloton, Tripadvisor और AllTrails जैसे कई ऐप्स भी जल्द ChatGPT में आने वाले हैं। इस साल के अंत तक OpenAI डेवलपर्स को भी अपने ऐप्स ChatGPT में जोड़ने की अनुमति देगा, बशर्ते वे डेवलपर और डिजाइन गाइडलाइंस का पालन करें।