02 Sep, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

ChatGPT ने किया कमाल, शख्स ने एक मिनट में कमाए 17 हजार रुपये, जानें कैसे

ChatGPT टूल एक बार फिर से चर्चा में है। इस बार इस टूल ने एक शख्स को 17,000 रुपये कमाने में मदद किया है। शख्स ने इस टूल के जरिए अपने अनक्लेम्ड फंड प्राप्त कर लिए।

Published By: Harshit Harsh

Published: Apr 06, 2023, 09:02 AM IST

OpenAI

Story Highlights

  • ChatGPT ने एक बार फिर से कमाल किया है।
  • एक अमेरिकी शख्स को 17 हजार रुपये कमाने का मौका दिया है।
  • इस टूल के जरिए शख्स के खोए हुए पैसे मिल गए।

ChatGPT का नाम आपने जरूर सुना होगा, जिसका फुल फॉर्म है चैट जेनरेटिव प्री-ट्रेंड ट्रांसफॉर्मर यानी यह जेनरेटिव आर्टिपिशियल इंटेलिजेंस पर काम करता है। यह AI टूल जितनी तेजी से यह लोकप्रिय हो रहा है, उतना ही यह विवादों में भी आ गया है। कनाडा ने इस टूल पर प्राइवेसी उल्लंघन के खिलाफ जांच बैंठा दी है क्योंकि यह टूल किसी भी व्यक्ति के बारे में जानकारियां बिना उसके कंसेंट यानी अनुमति के पब्लिश कर देता है, जो सही भी हो सकती है और गलत भी। ऐसा इसलिए क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के एक मेयर ने इस टूल पर मानहानि का मुकदमा किया है।

ChatGPT के लॉन्च होने से टेक्नोलॉजी कंपनियों में खलबली मच गई है। इसकी लोकप्रियता की वजह से गूगल और एप्पल का नींदे भी गायब हो गई हैं। इन कंपनियों के साथ-साथ दुनिया के लाखों लोगों की नौकरी भी खतरे में है। यही कारण है कि इटली ने इस टूल पर बैन लगा दिया है। आने वाले दिनों में कई और देश इस पर बैन लगा सकते हैं।

अकाउंट में आए 210 डॉलर

चैटजीपीटी एआई टूल से जुड़ा एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक शख्स ने इसकी मदद से एक मिनट में 17,000 रुपये कमा लिए। आपको लग रहा है, फिर तो यह टूल आपके बड़े काम आ सकता है। हालांकि, ऐसा नहीं है DoNotPay कंपनी के CEO Joshua Browder ने ChatGPT को उसके लिए कुछ पैसे खोजने के लिए कहा और दावा किया कि एक मिनट के अंदर उसके अकाउंट में 210 डॉलर यानी 17 हजार रुपये आ गए।

ट्वीट हुआ वायरल

देखते ही देखते Joshua Browder का यह ट्वीट वायरल हो गया, जिसमें लिखा है, ‘मैनें चैटजीपीटी ब्राउजिंग एक्सटेंशन से मेरे लिए कुछ पैसे खोजने के लिए कहा, एक मिनट के अंदर कैलिफोर्निया की सरकार से मेरे बैंक अकाउंट में 210 डॉलर आ गए। इसके लिए ChatGPT ने सबसे पहले कैलिफोर्निटा स्टेट कंट्रोलर वेबसाइट पर जाने का सुझाव दिया। इस वेबसाइट पर लोगों के अनक्लेम्ड फंड के बारे में जानकारी मिलती है।’

TRENDING NOW

आसान भाषा में अगर कहा जाए तो अमेरिका में नियम है कि अगर कोई कंपनी आपको रिफंड करना चाहती है और आपसे संपर्क नहीं हो पा रहा है तो कंपनी आपके रिफंड को कैलिफोर्निया स्टेट कंट्रोलर को सूचित करती है। ChatGPT ने शख्स को यह बताया कि कैसे वह अपना अनक्लेम्ड फंड कैलिफोर्निया स्टेट कंट्रोलर से क्लेम कर सकते हैं। शख्स ने चैटजीपीटी द्वारा दिए गए सुझावों को फॉलो किया और उसे उसका अनक्लेम्ड फंड, जो कि करीब 210 डॉलर था मिल गया।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Harshit Harsh

Select Language