comscore

ChatGPT से की गई लोगों की पर्सनल चैट गूगल पर हुई लीक, आपकी भी हो सकती है शामिल, जानें कैसे करें चेक

सोचिए अगर आपने ChatGPT से अपनी कोई पर्सनल बात की हो और वो गूगल पर सबके सामने आ जाए, हाल ही में ऐसा ही मामला सामने आया है, जिससे हड़कंप मच गया। हजारों लोगों की निजी चैट्स इंटरनेट पर लीक हो गईं, जानें आपकी चैट भी कहीं पब्लिक तो नहीं हो गई? आइए जानते हैं।

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Aug 01, 2025, 05:06 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

news और पढें: Disney और OpenAI की हुई बड़ी डील, अब बस प्रॉम्प्ट में बना पाएंगे Mickey Mouse और Iron Man जैसे कैरेक्टर्स के साथ वीडियो या इमेज

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें हजारों ChatGPT की निजी बातचीत गूगल सर्च में दिखाई दी। सबसे पहले Fast Company द्वारा रिपोर्ट की गई जानकारी में कहा गया है कि इन चैट्स में यूजर्स ने मानसिक स्वास्थ्य, नशे की लत, यौन जीवन और ऑफिस की परेशानियों जैसी निजी बातें की थीं। ये चैट्स सीधे तौर पर सार्वजनिक नहीं थीं, लेकिन अगर किसी ने ChatGPT का “Share” बटन दबाकर लिंक शेयर किया था और “Make this chat discoverable” ऑप्शन को ऑन किया था, तो वह चैट गूगल में सर्च के दौरान दिखने लगी। news और पढें: OpenAI ने लॉन्च किया GPT-5.2, जानिए ये पुराने मॉडल की तुलना में कैसे है बेहतर

कैसे हुआ ये लीक?

ChatGPT में एक “शेयर” फीचर होता है, जिससे किसी भी चैट का लिंक बनाकर उसे व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म पर भेजा जा सकता है। लेकिन अगर उस समय “Make this chat discoverable” का ऑप्शन ऑन किया गया था, तो वो लिंक सर्च इंजनों द्वारा इंडेक्स हो गया और सार्वजनिक हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गूगल पर site:chatgpt.com/share डालकर सर्च करने पर लगभग 4500 चैट्स सामने आईं। इनमें से कुछ तो सामान्य थीं, लेकिन कई में संवेदनशील और निजी जानकारी थी। news और पढें: ChatGPT में ही अब इस्तेमाल कर पाएंगे Photoshop, Express और Acrobat, Adobe ने किया बड़ा ऐलान

OpenAI की प्रतिक्रिया और नया अपडेट

OpenAI ने इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि “Make this chat discoverable” फीचर एक छोटा प्रयोग था, जिसे अब बंद कर दिया गया है क्योंकि इससे यूजर्स की प्राइवेसी को खतरा था। अब ChatGPT की शेयर विंडो से यह ऑप्शन हटा दिया गया है। साथ ही OpenAI की वेबसाइट पर यह साफ कर दिया गया है कि कोई भी चैट तब तक सार्वजनिक नहीं होती जब तक यूजर खुद से उसे डिस्कवरएबल न बनाए।

आप कैसे जांच सकते हैं कि आपकी चैट लीक हुई या नहीं

अगर आपने कभी ChatGPT की कोई बातचीत शेयर की है, तो आप यह जांच सकते हैं कि वह अभी भी ऑनलाइन है या नहीं। इसके लिए ChatGPT की सेटिंग्स में जाएं, फिर ‘Data Controls’ पर क्लिक करें और ‘Shared Links’ में जाएं। वहां आपको वो सभी लिंक दिखेंगे जो आपने शेयर किए हैं और आप उन्हें वहीं से डिलीट भी कर सकते हैं। ध्यान दें कि एक बार शेयर की गई चैट भले आप डिलीट कर दें, लेकिन अगर उसका कैश वर्जन गूगल पर सेव हो गया है, तो वह कुछ समय तक दिखता रह सकता है। OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने कहा है कि ChatGPT पर की गई बातचीत कानूनी रूप से कॉन्फिडेंशियल नहीं मानी जाती, यानी जरूरत पड़ने पर अदालत में इसका यूज किया जा सकता है। इसलिए AI चैट्स में बहुत निजी जानकारी शेयर करने से बचें।