
Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Aug 01, 2025, 05:06 PM (IST)
ChatGPT
और पढें: ChatGPT में जल्द आने वाला है एडल्ट फीचर, अब कर सकते है रोमांटिक चैट
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें हजारों ChatGPT की निजी बातचीत गूगल सर्च में दिखाई दी। सबसे पहले Fast Company द्वारा रिपोर्ट की गई जानकारी में कहा गया है कि इन चैट्स में यूजर्स ने मानसिक स्वास्थ्य, नशे की लत, यौन जीवन और ऑफिस की परेशानियों जैसी निजी बातें की थीं। ये चैट्स सीधे तौर पर सार्वजनिक नहीं थीं, लेकिन अगर किसी ने ChatGPT का “Share” बटन दबाकर लिंक शेयर किया था और “Make this chat discoverable” ऑप्शन को ऑन किया था, तो वह चैट गूगल में सर्च के दौरान दिखने लगी। और पढें: Google Nano Banana और ChatGPT को टक्कर देगा यह AI टूल, मिलेंगी फोटोरियलिस्टिक इमेज
ChatGPT में एक “शेयर” फीचर होता है, जिससे किसी भी चैट का लिंक बनाकर उसे व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म पर भेजा जा सकता है। लेकिन अगर उस समय “Make this chat discoverable” का ऑप्शन ऑन किया गया था, तो वो लिंक सर्च इंजनों द्वारा इंडेक्स हो गया और सार्वजनिक हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गूगल पर site:chatgpt.com/share डालकर सर्च करने पर लगभग 4500 चैट्स सामने आईं। इनमें से कुछ तो सामान्य थीं, लेकिन कई में संवेदनशील और निजी जानकारी थी। और पढें: ChatGPT से UPI पेमेंट शुरू, अब बिना ऐप खोले करें शॉपिंग
🚨 Google has started indexing shared ChatGPT conversations. Yes, it is a privacy nightmare but here’s how to access it and use it to your advantage:
– Use it as a way to do market research. Just go to Google, type in “site:chatgpt .com/share” plus any keyword. Now you will see… pic.twitter.com/isWtlMXqsC
— Aryan Raj (@aryanistweeting) July 31, 2025
OpenAI ने इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि “Make this chat discoverable” फीचर एक छोटा प्रयोग था, जिसे अब बंद कर दिया गया है क्योंकि इससे यूजर्स की प्राइवेसी को खतरा था। अब ChatGPT की शेयर विंडो से यह ऑप्शन हटा दिया गया है। साथ ही OpenAI की वेबसाइट पर यह साफ कर दिया गया है कि कोई भी चैट तब तक सार्वजनिक नहीं होती जब तक यूजर खुद से उसे डिस्कवरएबल न बनाए।
अगर आपने कभी ChatGPT की कोई बातचीत शेयर की है, तो आप यह जांच सकते हैं कि वह अभी भी ऑनलाइन है या नहीं। इसके लिए ChatGPT की सेटिंग्स में जाएं, फिर ‘Data Controls’ पर क्लिक करें और ‘Shared Links’ में जाएं। वहां आपको वो सभी लिंक दिखेंगे जो आपने शेयर किए हैं और आप उन्हें वहीं से डिलीट भी कर सकते हैं। ध्यान दें कि एक बार शेयर की गई चैट भले आप डिलीट कर दें, लेकिन अगर उसका कैश वर्जन गूगल पर सेव हो गया है, तो वह कुछ समय तक दिखता रह सकता है। OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने कहा है कि ChatGPT पर की गई बातचीत कानूनी रूप से कॉन्फिडेंशियल नहीं मानी जाती, यानी जरूरत पड़ने पर अदालत में इसका यूज किया जा सकता है। इसलिए AI चैट्स में बहुत निजी जानकारी शेयर करने से बचें।