Published By: Harshit Harsh | Published: Mar 24, 2023, 01:34 PM (IST)
ChatGPT AI टूल जब से लॉन्च हुआ है, चर्चा में बना हुआ है। इस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल की खास बात यह है कि इससे आप इंसानों की तरह सवाल पूछ सकते हैं। हालांकि, इस बार ChatGPT अपने फीचर्स की वजह से नहीं बल्कि अपनी खामी की वजह से चर्चा में है। इस आर्टफिशियल इंटेलिजेंस में आई एक खराबी की वजह से यूजर्स के निजी कन्वर्सेशन लीक हो गए। इसके बारे में कंपनी ने घोषणा की है। और पढें: ChatGPT में जल्द आएंगे Ads, क्या AI के जवाब भी होंगे प्रभावित?
ChatGPT बनाने वाली कंपनी OpenAI के चीफ एक्जीक्यूटिव सैम ऑल्टमैन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर कंफर्म किया है कि यूजर्स के कुछ प्राइवेट चैट लीक हो गए हैं। यह बग सिस्टम के ओपन सोर्स लाइब्रेरी में आई एक खामी की वजह से आया है। हालांकि, OpenAI का कहना है कि इस बग की वजह से यूजर्स की कोई क्रिटिकल जानकारी लीक नहीं हुई है। और पढें: OpenAI ने ChatGPT Translate किया लॉन्च, क्या Google Translate की बादशाहत होगी खत्म?
इस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल ChatGPT में आए इस बग का स्क्रीनशॉट कई यूजर्स ने Reddit और Twitter पर डाले हैं। इसमें ChatGPT से यूजर्स द्वार पूछे गए सवाल और उसके जबाब शामिल हैं। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, टूल में आई खामी की वजह से इस सप्ताह की शुरुआत में 20 मार्च को OpenAI ने ChatGPT को कुछ समय के लिए शट डाउन किया था। कुछ समय बाद इसके सर्वर को फिर से चालू कर दिया गया। और पढें: OpenAI ने लॉन्च किया ChatGPT Health, हेल्थकेयर में AI की बड़ी एंट्री
इस दौरान टूल के चैट हिस्ट्री सेक्शन को डिसेबल कर दिया गया, जिसकी वजह से यूजर्स इसे एक्सेस नहीं कर पा रहे था। हालांकि, यhatGPT के प्रीमियम यूजर्स को इस बग की वजह से कोई दिक्कत नहीं आई है।
OpenAI ने ChatGPT इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को आगाह किया है कि इस खामी को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। ChatGPT में आई तकनीकी खामी का यह संभवतः पहला मामला है, जिसमें यूजर्स के निजी चैट ऑनलाइन लीक हुए हैं। OpenAI का कहना है कि ChatGPT के नेक्स्ट जेनरेशन लैंग्वेज मॉडल GPT-4 में इस खामी को दूर कर लिया जाएगा। इस खामी की वजह से कुछ प्रतिशत यूजर्स ही प्रभावित हुए हैं। जो यूजर्स प्रभावित हुए हैं उनकी एक्टिविटी को रिस्टोर किया जा रहा है।