01 Aug, 2025 | Friday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Budget 2023: सस्ते होंगे स्मार्टफोन, कैमरा और Smart TV, सरकार ने किया ये बड़ा ऐलान

भारत सरकार ने Budget 2023 में टेक इंडस्ट्री को लेकर बड़ा ऐलान किया है। सरकार मोबाइल और TV मैनुफैक्चरिंग पार्ट के लिए कस्टम ड्यूटी में राहत देगी। इससे स्मार्टफोन, कैमरा और स्मार्ट टीवी सस्ते होंगे।

Published By: Swati Jha

Published: Feb 01, 2023, 01:15 PM IST

Nirmala Sitharaman

Budget 2023 में फाइनेंस मिनिस्टर Nirmala Sitharaman ने मोबाइल फोन मैनुफैक्चरिंग के लिए कुछ इनपुट इंपोर्ट पर कस्टम ड्यूटी कम करने की घोषणा की है। इस फैसले का उद्देश्य देश में स्मार्टफोन प्रोडक्शन को बढ़ावा देना है।

Nirmala Sitharaman ने मोबाइल फोन की मैनुफैक्चरिंग में डोमेस्टिक वैल्यू एडिशन को बढ़ावा देने के लिए कैमरा लेंस जैसे कुछ पार्ट्स, इनपुट इंपोर्ट पर कस्टम ड्यूटी में राहत देने और बैटरी के लिए लिथियम-आयन सेल पर कंशेसनल ड्यूटी (रियायती शुल्क) को एक और साल के लिए जारी रखने का प्रस्ताव दिया है।

कस्टम ड्यूटी घटने से ये चींजें होंगी सस्ती

  • LED टेलीविजन सस्ते होंगे।
  • मोबाइल फोन, कैमरे सस्ते होंगे।
  • इलेक्ट्रिक वीइकल सस्ते होंगे।
  • बैटरी पर इंपोर्ट ड्यूटी घटाई जाएगी।

लीथियम-आयन बैटरी पर कस्टम ड्यूटी में छूट

PM Narendra Modi के नेतृत्व वाली सरकार का बजट पेश करते हुए, मंत्री ने कहा कि मोबाइल फोन का प्रोडक्शन 2014-15 में 5.8 करोड़ यूनिट से बढ़कर पिछले फाईनेंशियल ईयर में 31 करोड़ यूनिट हो गया। इसके साथ ही उन्होंने लीथियम-आयन बैटरी पर कस्टम ड्यूटी में छूट को एक साल के लिए बढ़ाने की भी घोषणा की। बता दें भारत में मोबाइल मैनुफैक्चरिंग साल 20 14 में 18,800 करोड़ की थी, जो 2022 में बढ़कर 27,500 करोड़ तक पहुंच गई।

टीवी पैनल के पार्ट्स पर कस्टम ड्यूटी घटाई

फाइनेंस मिनिस्टर ने टीवी पैनल के ओपन सेल के पार्ट्स पर भी कस्टम ड्यूटी घटाई है। अब इसे घटाकर 2.5 फीसदी कर दिया गया है। वहीं किचन इलेक्ट्रिक चिमनी पर कस्टम ड्यूटी 7.5 फीसदी से बढ़ाकर 15 फीसदी कर दी गई है।

5G के लिए 100 लैब डेवलप किए जाएंगे

भारत सरकार ने 5G सर्विस के लिए देश में 100 लैब सेटअप करने की घोषणा की है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Swati Jha

Select Language