
Written By Swati Jha
Published By: Swati Jha | Published: Feb 01, 2023, 01:15 PM (IST)
Budget 2023 में फाइनेंस मिनिस्टर Nirmala Sitharaman ने मोबाइल फोन मैनुफैक्चरिंग के लिए कुछ इनपुट इंपोर्ट पर कस्टम ड्यूटी कम करने की घोषणा की है। इस फैसले का उद्देश्य देश में स्मार्टफोन प्रोडक्शन को बढ़ावा देना है। और पढें: Budget 2025 Tech Announcment: TV और स्मार्टफोन होंगे सस्ते, AI सेंटर के लिए दिए जाएंगे 500 करोड़ रुपये
Nirmala Sitharaman ने मोबाइल फोन की मैनुफैक्चरिंग में डोमेस्टिक वैल्यू एडिशन को बढ़ावा देने के लिए कैमरा लेंस जैसे कुछ पार्ट्स, इनपुट इंपोर्ट पर कस्टम ड्यूटी में राहत देने और बैटरी के लिए लिथियम-आयन सेल पर कंशेसनल ड्यूटी (रियायती शुल्क) को एक और साल के लिए जारी रखने का प्रस्ताव दिया है। और पढें: Budget 2025 Live Streaming: जानें कब और कहां फोन पर लाइव देख पाएंगे बजट
PM Narendra Modi के नेतृत्व वाली सरकार का बजट पेश करते हुए, मंत्री ने कहा कि मोबाइल फोन का प्रोडक्शन 2014-15 में 5.8 करोड़ यूनिट से बढ़कर पिछले फाईनेंशियल ईयर में 31 करोड़ यूनिट हो गया। इसके साथ ही उन्होंने लीथियम-आयन बैटरी पर कस्टम ड्यूटी में छूट को एक साल के लिए बढ़ाने की भी घोषणा की। बता दें भारत में मोबाइल मैनुफैक्चरिंग साल 20 14 में 18,800 करोड़ की थी, जो 2022 में बढ़कर 27,500 करोड़ तक पहुंच गई। और पढें: Union Budget 2023: डिजिटल इंडिया के लिए हुए ये बड़े ऐलान, अब PAN भी होगा पहचान पत्र
फाइनेंस मिनिस्टर ने टीवी पैनल के ओपन सेल के पार्ट्स पर भी कस्टम ड्यूटी घटाई है। अब इसे घटाकर 2.5 फीसदी कर दिया गया है। वहीं किचन इलेक्ट्रिक चिमनी पर कस्टम ड्यूटी 7.5 फीसदी से बढ़ाकर 15 फीसदी कर दी गई है।
भारत सरकार ने 5G सर्विस के लिए देश में 100 लैब सेटअप करने की घोषणा की है।
100 labs for developing apps using 5G services will be set up in engg institutions. To realise new range of opportunities, business models&employment potential, labs will cover among others, apps like Smart Classrooms,Precision Farming,Intelligent Transports Systems&Healthcare:FM pic.twitter.com/FSDEnWgJ2k
— ANI (@ANI) February 1, 2023
Trending Now